Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिले की सबसे बड़ी पंचायत का मुख्य मार्ग बदहाल

जिले की सबसे बड़ी पंचायत का मुख्य मार्ग बदहाल

कई बार बड़े बड़े मंत्रियों से की जा चुकी है शिकायत
बिसावर, हाथरस। भले ही विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों। लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा एवं राजनेताओं में विकास की इच्छाशक्ति नहीं होने के चलते बस स्टैंड बिसावर से बिसावर में जाने वाले मुख्य मार्ग पर गड्ढे बने हुए हैं। कई गावों को जोड़ने वाली इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है। सड़क में जगह-जगह बने गढ्डे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बयां करती है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसे भी होते रहते हैं। बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी नारकीय हो जाती है। जगह-जगह टूटी सड़क कई जगह तो पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है। जिससे होकर निकलना राहगीरों को मुश्किल हो जाता है। अब तो हालत यह है कि भाड़े के वाहन भी इस मार्ग से जाने को कतराते हैं। अभिभावक अपने बच्चे को इस सड़क से होकर स्कूल भेजने में भी डरते हैं। पता नहीं कब हादसा हो जाए। ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग जोर शोर से नहीं उठायी। लेकिन उनकी आवाज सुनने वाला शायद कोई नहीं है। तभी तो इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह सड़क कोढ़ में खाज बना हुई है। जबकि पँचायत में प्रधान से लेकर ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, विधायक कहीं दूर के नहीं हैं। चुनाव के किए गए वायदों में से एक वादा इस सड़क का भी है। आखिर कब तक बनेगी यह सड़क।