Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्दी बढने के साथ बढी चोरी की घटनाएं, चोर पुलिस को दे रहे चुनौती

सर्दी बढने के साथ बढी चोरी की घटनाएं, चोर पुलिस को दे रहे चुनौती

राठ (हमीरपुर)। ठंड जैसे जैसे बढ़ रही है चोरी की घटनाओं के ग्राफ में भी तेजी आ रही है। क्षेत्र में चोर प्रतिदिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार की रात चोरों ने दो गांवों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था तो गुरुवार को चोरों ने एक फिर एक गांव में ग्रामीण के घर को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के जेवरात और नकदी पार कर दी है।
थाने के पहाड़ीगढ़ी गांव निवासी भगतसिंह पुत्र बालकिशन प्रजापति ने बताया कि वह परिजनों के साथ ईंट भट्टा पर मजदूरी करने के लिए गया था और उसके घर पर ताला लगा हुआ था। बीती गुरुवार की रात अज्ञात चोर उसकेे मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और चोरी कर ली। सुबह जब ग्रामीणों ने उसके घर का ताला टूटा देखा तो उसे ग्रामीणों ने जानकारी दी। गांव आकर जब उसने घर के अंदर जाकर देखा तो चोर दो मंगलसूत्र, सोने की एक अंगूठी, बच्चों की सोने की हाय, ढाई सौ ग्राम चांदी का बिछुआ, ढाई सौ ग्राम चांदी की हाफपेटी, चांदी की दो अंगूठी, ब्रेसलेट, पायलें और 15 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गये थे। पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाने के प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह पटेल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।