Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीओ व कोतवाल ने जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किये गये कम्बल

सीओ व कोतवाल ने जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किये गये कम्बल

जन सामना ब्यूरोः लालगंज, रायबरेली। बढ़ती ठंड और कोहरे में पुलिस विभाग की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास में लगी रहती है। इसी बीच जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने जरूरतमंदों की मदद करके अपनी सेवा भाव को भी दर्शाया है। बता दें कि क्षेत्राधिकारी लालगंज महिपाल पाठक कोतवाल शिव शंकर सिंह के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर पुलिसिंग की व्यवस्था देख रहे थे कि इस दौरान उन्हें दो व्यक्ति दिखायी दिये जो कि ठण्ड से ठिठुर रहे थे और काफी परेशान थे। क्षेत्राधिकारी लालगंज महिपाल पाठक द्वारा दोनों व्यक्तियों को कम्बल व आवश्यक वस्त्र प्रदान किए गए साथ में उपस्थित कोतवाल शिव शंकर सिंह ने उन जरूरतमंदो को भविष्य में किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर हरसम्भव मदद हेतु आश्वस्त किया।