Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कैम्प लगवाकर सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड बनवाएं अधिकारी-डीएम

कैम्प लगवाकर सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड बनवाएं अधिकारी-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित की गई। जिसमे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रोजेक्टर के माध्यम से एक-एक कर समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए कि वह अपने-अपने स्वास्थ्य कंेद्र से बाहर निकलकर क्षेत्र में जाऐं। बाल विकास विभाग की टीम के साथ गांव में कैम्प लगवाऐं और सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड बनवाऐं। उसके साथ ही बच्चोें को पोषण व स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी दी जाए और जरूरतमंदों का स्वास्थ्य परीक्षण टीकाकरण आदि कराया जाए। उन्होने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि मिशन मोड पर गोल्डन कार्ड बनाए जाए। अगले बीस दिनों में प्रति ब्लॉक 5000 कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा करें। इसमें कोताई बरते जाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका सहित प्रसव कराने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियांे को निर्देश दिए कि वह डिलिवरी के साथ ही वहीं पर जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक अभिलेख एक साथ तैयार कर लाभार्थी को प्रदान कराऐं जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, डा. साधना राठौर, डा. श्याम मोहन गुप्ता, डा. अशोक कुमार, डा. नरेंद्र कुमार, डा. प्रिया भट्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुहम्मद आलम, लेखा प्रबंधक सौरभ जैन, रवि कुमार, गौरव शाक्य, अतुल दीक्षित, डा. सत्येंद् चौधरी, डा. कपिल यादव, डा. ह्रदय राम, डा. अमित यादव, डा. कृति, रजत वर्मा, प्रदीप यादव सहित समस्त अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, समस्त ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक सहित समस्त जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।