Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शीत लहर जारी, तीन जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

शीत लहर जारी, तीन जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

⇒सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी ने बुधवार को जारी किया आदेश
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। सर्दी का सितम जारी है। बुधवार को सुबह से ही धूप खिली लेकिन सर्द हवाओं ने लोगों को राहत नहीं मिलने दी। जिलाधिकारी ने 29 दिसम्बर से तीन जनवरी तक कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। बुधवार को राया कृषि फार्म पर अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम का पूर्वानुमान है कि मौसम में गर्माहट आएगी। गुरुवार को हल्के बादल छाएंगे। डीएम ने कहा कि विगत दिनों में मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने सरकारी एवं प्राइवेट के समस्त बोर्ड के स्कूल संचालक के स्वामियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि आदेश का कड़ाई से पालन करें। श्री खरे ने बीएसए तथा जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा है कि कोई भी स्कूल इन दिनों में न खोला जाये, यदि कोई स्कूल खुला हुआ मिलता है, तो संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाये। यह आदेश दिनांक 29 दिसम्बर 2022 से दिनांक तीन जनवरी 2023 तक लागू रहेगा।