Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने इनामी अपराधी और फरारी में मदद करने वाले को दबोचा

पुलिस ने इनामी अपराधी और फरारी में मदद करने वाले को दबोचा

मथुरा। पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए इनामी बदमाश को पुलिस ने रात में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। फरारी के दौरान मदद करने वाले उसके साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना शेरगढ़ पुलिस, स्वाट एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस को यह सफलता मिली। 25 हजार के इनामी बदमाश असरू पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम जंघावली थाना शेरगढ़ को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। असरू के पैर में गोली लगी थी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 26 दिसम्बर की सुबह वह जिला अस्पताल से भाग निकला था। इसके बाद एसएसपी ने अभिरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। एसएसपी शैलेश पांडेय ने फरार हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया था। कई जनपदों में बस, टैक्सी, टेम्पू स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर जाकर सूचना संकलित की। दिल्ली, एनसीआर, भरतपुर, अलवर, धौलपुर (राजस्थान), पलवल, नूँह, मेवात (हरियाणा) आदि में बसों व सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट चस्पा की गयी। शेरगढ अकबरपुर रोड पर जंघावली पुलिया के पास एक सफेद अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट पर आ रहे असरू और उसके साथी मिनसर पुत्र मौहम्मद हुसैन निवासी ग्राम धीमरी थाना पहाडी जिला भरतपुर को पुलिस ने दबोच लिया। असरू के दौनों पैरों में गोली लगी है।