Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिविर में 80 रक्त वीरों ने किया रक्तदान

शिविर में 80 रक्त वीरों ने किया रक्तदान

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। संस्था रक्तदाता फाउंडेशन के तत्वावधान में श्याम लाल मदन लाल धर्मशाला में 71 वीरक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राया कोतवाली प्रभारी ओम हरि वाजपेई ने बिहारी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं स्वयं रक्तदान कर किया। ओमहरी वाजपेई ने बताया कि रक्तदान महादान होता है। हमें हर तीन से चार माह बाद रक्तदान करना चाहिए। जिससे जरूरतमंद की मदद हो सके। शुभम अग्रवाल ने बताया कि शिविर में कुल 80 यूनिट रक्तदान हुआ जो सद्भावना ब्लड बैंक में एकत्रित होगा। संस्थापक अमित गोयल ने बताया शिविर में महिलाओं, व्यापारियों ने और युवाओं ने बढ़ चढ़कर के भाग लिया। कॉर्डिनेटर यतेंद्र फौजदार ने सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं राया वासियों का सफल शिविर के लिये धन्यवाद किया। शिविर में अखिल अग्रवाल अभिषेक शर्मा, अमित शर्मा, योगेश, मोहित अग्रवाल, जतिन, अजीत, आयुष, नीरज अग्रवाल, पलक आदि ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्य रूप से राहुल लवानिया, कुशल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सचिन, योगेश गोयल, राजकुमार अग्रवाल, सरवन अहमद, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, संजीव सारस्वत आदि उपस्थित रहे।