Thursday, June 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवक – युवतियों में बढ़ रहा है जिम का क्रेज

युवक – युवतियों में बढ़ रहा है जिम का क्रेज

कानपुर: स्वप्निल तिवारी। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पिछले कई सालों में जिम का क्रेज युवक व युवतियों में काफी बढ़ा है। शहर में युवाओं में इसका खासा क्रेज देखा जा रहा है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण शहर के जिमों में सुबह शाम लगने वाली भीड़ है। खास बात यह है कि युवकों के साथ युवतियों में भी अपने शरीर को फिट रखने की चाहत काफी बढ़ी है। वे भी घर के कामों को निपटाकर जिम की ओर रुख कर रहीं हैं।काकादेव स्थित नीर क्षीर चौराहा पर टाइटन क्रिव फिटनेस के आनर संचालक हर्षित सिंह व साहिबा गुप्ता ने बताया कि उनके यहां प्रतिदिन करीब सौ से अधिक लोग जिम व योगाभ्यास के लिए आते हैं।इनमें करीब 60 फीसद युवा वर्ग, 25 फीसद अधेड़ उम्र के लोग व 15 फीसद वृद्ध भी शामिल हैं।उन्होंने बताया कि उनके यहां सभी प्रकार के एक्सरसाइज, एरोबिक्स, बाल एक्सरसाइज, मेट एक्सरसाइज, एबीएस एक्सरसाइज उपलब्ध है। वजन कम करने के लिए स्लिमिंग, टक थेरेपी, मसाज भी लोग पसंद करते हैं। इसके अलावा जिम के उपकरणों में क्रास ट्रेनर, हार्स राइडर, ट्रेड मिल जोगर, मल्टी फ्लैक्स, ट्वीस्टर, बाइब्रेटर, साइकलिंग भी उपलब्ध है। वही साहिबा गुप्ता द्वारा बताया गया हमारे यहां जिम की क्लासेस भी लगाई जाती है। जिसमें उनके बारे में जानकारी दी जाती है और हमारे जिम के मेम्बरों को निःशुल्क जिम के साथ-साथ डांस कंपटीशन,बॉक्सिंग कंपटीशन समेत आदि कार्यक्रम भी कराए जाते हैं। टाइटन क्रिव जिम के ऑनर हर्षित सिंह, साहिबा गुप्ता, साहिल कुरैसी, रोहित शर्मा, विक्रांत आदि मौजूद रहे।