Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब के अवैध कारोबार पर सख्ती, तीन स्थानों पर की कार्यवाही

शराब के अवैध कारोबार पर सख्ती, तीन स्थानों पर की कार्यवाही

⇒आबकारी विभाग और पुलिस ने मिल कर चलाया अभियान
बुलट से शराब की तस्करी, 10 पेटी के साथ पकड़ा

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। थाना शेरगढ़ पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को 10 पेटी (कुल 500 पव्वा) अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया। एसओ थाना शेरगढ़ सोनू कुमार ने बताया कि आरोपित राजवीर पुत्र सुमन्तराम निवासी ग्राम नगला मौजी थाना शेरगढ़ को ग्राम दलौता को जाने वाली सड़क पर ग्राम सेंही की तरफ से एक मोटर साइकिल रंग लाल काली बुलैट यूपी 85 सीडी 9047 पर 10 पेटी (कुल 500 पव्वा) अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ अब तक शराब तस्करी सहित दूसरी धाअरों में थाना शेरगढ़ पर चार मुकदमा पंजीकृत हुए हैं। शराब के अवैध कारोबार पर सख्ती जारी है। पुलिस और आबकारी विभाग ने तीन स्थानों पर कार्यवाही की है। पुलिस के साथ आबकारी टीम ने थाना कोसीकलां स्थित ग्राम रूपनगर में दविश दी। इस दौरान सतवीर पुत्र शेर सिंह के कब्जे से हरियाणा निर्मित 12 बोतल अवैध देशी मदिरा के बरामद किए गये। दविश की दूसरी तीसरी कार्यवाही थाना कोसीकलां स्थित ग्राम बुखरारी में की गई। दविश के दौरान धर्मवीर पुत्र महेंद्र सिंह के कब्जे से हरियाणा निर्मित 59 पौवे अवैध देशी मदिरा के वरामद किये गए।