Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहीद हेमराज के नाम पर हो छाता शुगर मिल का नामः लक्ष्मीनारायण

शहीद हेमराज के नाम पर हो छाता शुगर मिल का नामः लक्ष्मीनारायण

शहीद हेमराज की पुण्यतिथि पर राजनेताओं सहित ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि भाजपा सरकार सेना के सम्मान व सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उसी का नतीजा है कि अब दुश्मनों का हमारी सेना के सामने खडे होने तक की हिम्मत नहीं है। कहा कि शहीद हेमराज की शहादत को सलाम करने के लिए छाता की शुगर मिल का नाम भी शहीद के नाम पर रखने की वे प्रदेश सरकार से सिफारिश करेंगे। ताकि हमारी युवा पीढ़ी हमेशा शहीद हेमराज के नाम से प्रेरित होती रहे। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण गांव शेरनगर में शहीद हेमराज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बोल रहे थे। कहा कि शहीद हेमराज की शहादत को देश भूल नहीं सकता। वर्ष 2013 में जवान हेमराज ने देश की रक्षा करते हुए शहादत दी थी। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने शहीद हेमराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और छाता क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में शहीद हेमराज का नाम प्रमुखता से अंकित किए जाने का अपना संकल्प दोहराया। मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने कहा कि सरकार विकास कार्यों का नामकरण शहीद हेमराज के नाम पर कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर रही है। श्रद्धांजलि समारोह का संचालन धर्मवीर अग्रवाल द्वारा किया गया।