Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्धन सेवा राष्ट्र कार्य एवं ईश्वरीय भक्तिः एसएसपी

निर्धन सेवा राष्ट्र कार्य एवं ईश्वरीय भक्तिः एसएसपी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वात्सल्य ग्राम में स्थित प्रेमवती गुप्ता नेत्र चिकित्सालय में ब्रह्मानंद जिंदल चौरिटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के समापन के मौके पर चश्मा एवं औषधि वितरण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एसएसपी शैलेश पांडेय कहा कि संसाधन विहीन, असहाय, गरीब, निर्धन सेवा राष्ट्र कार्य एवं ईश्वरीय भक्ति है। वात्सल्य ग्राम में किया जाने वाला कार्य सच्चे अर्थों में राष्ट्र कार्य है। आयोजित निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर उन गरीबों के लिए वरदान के रूप में सिद्ध होगा जो धन के अभाव में अपने मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं करा पाते और आंख की रोशनी चली जाती है। साध्वी ऋतंभरा द्वारा संचालित सेवा प्रकल्प वात्सल्य ग्राम निश्चित रूप से अद्वितीय सेवा प्रकल्प है समाज को ऐसे सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस प्रकार के शिविर वात्सल्य ग्राम में प्रतिवर्ष छह लगाए जाते हैं जिसमें आस पास जनपदों के 300 मोतियाबिंद रोगी अपना ऑपरेशन कर लाभ उठाते हैं। शिविर में फर्रुखाबाद, कासगंज, एटा, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत शिकोहाबाद, फिरोजाबाद आदि जिलों से 350 मोतियाबिंद रजिस्ट्रेशन हुए थे। जिसमें 262 का सफल ऑपरेशन किया गया। रोगियों एवं उनके साथ आए सहयोगियों को भोजन एवं आवास की व्यवस्था भी निशुल्क रही। इस अवसर पर संजय भैया, महेश खंडेलवाल, महावीर प्रसाद जिंदल, रमन जिंदल, डॉ. पंकज यादव, आरपी खेतान, प्रयागराज रतन आदि की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ उमाशंकर ने किया।