Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोहरे में हाईवे से एक्सप्रेस वे तक हादसे, विदेशी पर्यटक हुए घायल

कोहरे में हाईवे से एक्सप्रेस वे तक हादसे, विदेशी पर्यटक हुए घायल

-यमुना एक्सप्रेस वे के जावरा टोल पर विदेशी पर्यटकों की ट्रेवलर हुई दुर्घटनाग्रस्त
-आगरा दिल्ली हाईवे पर फरह टोल के पास हुए हादसे में टकराए कई वाहन
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। मंगलवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटी रही। यमुना एक्सप्रेस वे और हाईवे भी कोहरे के आगोश में रहे। कोहरे के चलते हाईवे और एक्सप्रेस वे पर दो सड़क हादसों में एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में विदेशी पर्यटकों की ट्रैवलर भी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। कई करीब आधा दर्जन विदेशी पर्यटक भी इस दौरान चोटिल हुए हैं। यमुना एक्सप्रेस वे मंगलवार की सुबह आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक केंट्रा घने कोहरे के कारण डिवाइडर से टकरा गई। उसके बाद कोहरे की धुंध में दिखाई न देने से बस में पीछे से आ रही एक ट्रैवलर भी टकरा गई। केंट्रा कांच की बोतलों से भरा हुआ था। पर्यटकों को लेकर ट्रेवलर आगरा जा रही थी। नोएडा से आगरा की ओर मांट टोल पर इस घटना में न्यूयॉर्क निवासी लुईस 58, एंड्रिया 56, करला 60, केटी 22, रोहण्डा 52, पोल 53 निवासी न्यूयार्क घायल हुए हैं। सुभाष तथा हरप्रीति चालक परिचालक भी घायल हुए हैं। दो दर्जन से अधिक लोग इस दौरान घायल हुए हैं। वहीं आगरा दिल्ली हाईवे पर फरह क्षेत्र में रैपुरा जाट के समीप एक ढाबे के सामने सडक पर खडे ट्रक से आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। बच्चों के चोटिल होने पर कॉलेज प्रबंधन ने बच्चों को बस और एंबुलेंस से भेजा। यहां 10 वाहन आपस में टकरा गए। हादसों के चलते यातायात बाधित हो गया। एक्सप्रेस वे पर क्रेन से वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया प्