Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत में भव्यता के साथ होगा यूपी दिवस का आयोजन, अफसरों को दी जिम्मेदारियां

बागपत में भव्यता के साथ होगा यूपी दिवस का आयोजन, अफसरों को दी जिम्मेदारियां

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में भी उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन पूरी भव्यता के साथ होगा। इस आयोजन की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की थीम निवेश एवं रोज़गार पर आधारित होगी। बागपत में भी इसके भव्य आयोजन की तैयारियां तेज कर दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल ने संबंधित अधिकारियों के साथ यूपी दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है। जिन विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, उनमें लोक निर्माण विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, खादी एवं ग्राम उद्योग विभाग, पंचायत राज विभाग, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, महिला कल्याण विभाग ,सूचना विभाग, गृह विभाग, युवा कल्याण विभाग, ग्राम विकास विभाग, नगर विकास विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, शिकायत विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि विभाग शामिल है।