Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वर्गीय ओम प्रकाश की पुण्यतिथि पर निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन

स्वर्गीय ओम प्रकाश की पुण्यतिथि पर निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन

रायबरेली । आज सेमरी में स्वर्गीय ओम प्रकाश जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके ज्येष्ठ पुत्र डॉ. डी.पी. सिंह ने रीजेंसी हॉस्पिटल के तत्वाधान में एक विशाल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। जिसमें निराश्रित लोगों को इस कैंप में निःशुल्क ब्लड प्रेशर ,शुगर की जांच कर उचित परामर्श देते हुए दवाएं निःशुल्क वितरित की गई। इस कार्यक्रम में लगभग 300 लोगों ने इस कैंप का लाभ लिया। इसमें आर्थोपेडिक डॉक्टर रोहित जैन, जनरल फिजीशियन डॉक्टर एम.के. श्रीवास्तव व मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. डी.पी. सिंह ने शिरकत किया डॉ. डी.पी. सिंह ने आश्वासन दिया है कि हर महीने मैं अपने गृह जनपद रायबरेली के सेमरी में अपनी निःशुल्क सुविधा देने का काम करूंगा।