Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद के केंद्रों पर आई खाद की खेप

जनपद के केंद्रों पर आई खाद की खेप

हमीरपुर। जिला कृषि अधिकारी हरिशंकर ने किसान भाइयों को एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में स्थित सहकारिता बिक्री केन्द्रोंध्बफर पर 892 मीट्रिक टन इफको यूरिया एवं 125 मीट्रिक टन इफको डी0ए0पी0 तथा निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रां पर 2531 मीट्रिक टन यूरिया एवं 379 मीट्रिक टन डी0ए0पी0 वितरण हेतु कृषकों के लिये उपलब्ध है। कृषक भाई अपना आधार कार्ड एवं खतौनी ले जाकर उर्वरक निर्धारित दरों में क्रय कर सकते है।
इसके साथ ही कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया का प्रयोग करें। नैनो यूरिया का प्रयोग खड़ी फसलों में किया जाता है। नैनो यूरिया की 500 मिली0 की बोतल को 120 ली0 पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करे। नैनों यूरिया का पहला छिड़काव बुवाई के 30-35 दिन बाद तथा दूसरा छिड़काव पहले छिड़काव के 15 से 20 दिन बाद करें। नैनों यूरिया का पत्तियों पर छिड़काव करने से नाइट्रोजन की सफलतापूर्वक आपूर्ति हो जाती है। जिससें उत्पादन और उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। जनपद में सभी प्रकार के उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है तथा जनपद में अधिक दरों पर उर्वरक की बिक्री को रोकने के लिये कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से सतत निगरानी की जा रही है। यदि कोई विक्रेता अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करता है, तो कार्यालय जिला कृषि अधिकारी हमीरपुर मे स्थित कंट्रोल रूम नं0-8468015884 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकतें है।