Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कैंसर के प्रति लोगों को किया जागरूक

कैंसर के प्रति लोगों को किया जागरूक

राठ, हमीरपुर। क्लोज द केयर थीम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौरंगा में कैंसर दिवस के मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ है। जिसमें कैंसर जैसी घातक बीमारी की जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को जागरुक किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौरंगा के अधीक्षक डॉ0 भरत राजपूत ने बताया कि कैंसर को हिंदी में ‘कर्क रोग’ कहा जाता है। यह काफी खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। जो किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति को हो सकती है। सही समय पर इसकी पहचान न होने पर इसका उपचार मुश्किल और अधिक देरी मृत्यु का कारण भी बन सकती है। उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर मौत के कारणों की टॉप 10 लिस्ट में कैंसर भी शामिल है। वैश्विक स्तर पर वर्ष 2018 में करीबन 96 लाख लोग कैंसर के कारण मौत का शिकार बने, यानी कि 6 मौतों में से एक कैंसर जनित मृत्यु होती है। 30 से 50 फीसदी कैंसर को स्वस्थ जीवन शैली अपना कर रोका जा सकता है। लगभग 16 फीसदी लोग कैंसर से मरते हैं। मुंह का कैंसर, सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर, फेफड़े, यकृत कैंसर, आमाशय और कोलोरेक्टल कैंसर (पेट या बड़ी आंत का कैंसर) भारत में सबसे अधिक होने वाले कैंसरों में शामिल हैं। इसके आलावा महिलाओं में ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर, गर्भाशय, ग्रीवा और थायरॉयड कैंसर तथा पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर मौत का सबसे बड़ा है। इस दौरान बृजकिशोर, रविन्द्र नाथ चैरसिया, राम बिहारी, शिव शंकर, राम सेवक, अरुण, विवेक सक्सेना, जयप्रकाश एवं ए0एन0एम0 व आशा उपस्थित रहे।