Thursday, April 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीसीटीवी कैमरे के सहारे लखन के हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस

सीसीटीवी कैमरे के सहारे लखन के हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस

⇒चार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा। वृंदावन में रतन छतरी वृन्दावन निवासी 32 वर्षीय लखन की रात के समय गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों ने पुलिस को मामले के खुलासे में मदद की। आरोपितों की पहचान सुनिश्चित होने के बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस, चाकू, मोटरसाइकिल आदि इनके पास से बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में एक ई रिक्शा चालक भी शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शंकरलाल पुत्र सूरजपाल निवासी नगला वासुदेव थाना मांट, भानूप्रताप सारस्वत पुत्र वीरेन्द्र कुमार सारस्वत निवासी द्वारिकापुरी कंकाली मंदिर के पास थाना कोतवाली, राकेश पुत्र गुड्डूनाथ (सपेरा) निवासी नगला सपेरा राधाकुण्ड थाना गोवर्धन, अमित कुन्तल उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र वीरपाल सिंह निवासी कौकेरा थाना छाता है।