Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृंदावन में कृष्ण भक्त की घर के अंदर हत्या

वृंदावन में कृष्ण भक्त की घर के अंदर हत्या

⇒करीब 20 साल से वृंदावन में रह कर कृष्णभक्ति कर रहे थे दिल्ली निवासी बुजुर्ग
⇒गुरुवार की सुबह जब मृतक बुजुर्ग का नाती घर आया तो हत्या का पता चला
मथुरा । वृंदावन के पॉश इलाके चौतन्य बिहार में एक बुजुर्ग कृष्ण भक्त की घर के अंदर हत्या कर दी गई। 80 वर्षीय राधे श्याम अग्रवाल करीब 20 साल से वृन्दावन में रह रहे थे। राधेश्याम अग्रवाल मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। राधेश्याम अग्रवाल के दो बेटे अतुल और अरुण उनके घर से 200 मीटर दूर किराए पर फ्लैट लेकर रहते हैं। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हैं। जानकारी करने पर पता चला है कि इस हत्या को घर में रहने वाले नौकर और उसकी पत्नी ने ही अंजाम दिया है कुछ समान भी गायब है। फरार नौकर और उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है। बृहस्पतिवार को सुबह करीब नौ बजे जब इनका नाती जॉनी घर पर आया तो उसे पता चला कि बाबा की हत्या कर दी गई है। मृतक राधेश्याम घर पर अकेला रहते थे। घर का नौकर कल रात से ही फरार है। घटना की सूचना पाकर पुलिस व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। वृद्ध के सिर के पिछले हिस्से में किसी भारी चीज से हमला किया गया है। घर की सभी अलमारी खुली हुई थी। पूछताछ पर पता चला कि मध्यप्रदेश के रहने वाला सोनू अपनी पत्नी गंगा के साथ पिछले करीब एक महीने से यहां नौकरी कर रहे थे। संभवत उन्होंने लूट के उद्देश्य से वृद्ध की हत्या कर दी। मौके से वृद्ध की स्कूटी भी गायब मिली है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को नौकर दंपति पर ही घटना को अंजाम दिए जाने का शक है। राधेश्याम ने चौतन्य बिहार में घर बना रखा था और उसी में मंदिर था। राधेश्याम अग्रवाल ने मंदिर के लिए पुजारी रखा हुआ था। वहीं घर के अन्य काम के लिए मध्य प्रदेश निवासी नौकर सोनू और उसकी पत्नी गंगा को रखा हुआ था। करीब एक महीने पहले ही सोनू और गंगा राधेश्याम अग्रवाल के पास काम करने के लिए आए थे। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।