Thursday, April 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छत्रपति शिवाजी की जयंती पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी

छत्रपति शिवाजी की जयंती पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी

फिरोजाबाद। हिंदू जागरण मंच द्वारा छत्रपति शिवाजी की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का शुभारम्भ हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय सह संयोजक अतुल यादव ने छत्रपति शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विचार गोष्ठी में प्रांतीय महिला प्रमुख रंजनी सिंह ने हिंदू समाज को एकसूत्र में रहने का आव्हान किया। साथ ही महिलाओं को समाज में आगे आकर अपना योगदान देने की बात कही। महानगर संयोजक रंजीत सिंह ने शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शाे पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम में दुर्गेश यादव, सुमित सागर, प्रशांत शर्मा, मधुरिमा वशिष्ठ, पूजा, सचिन, नितिन, अजय वाल्मीकि, मोहन अग्रवाल, विनय राठौर आदि मौजूद रहे।