Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सैलून दुकानदार पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर इलाज जारी

सैलून दुकानदार पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर इलाज जारी

ऊंचाहार, रायबरेली। गन्धवी मजरे रामसांडा गांव निवासी रवि शंकर शर्मा का कहना है कि वह गांव के पास ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग पर जमुनापुर चैराहे के पास सैलून की दुकान चलाता है। जिससे उसके परिवार का भरण पोषण होता है। आरोप है कि प्रधान व उनके बेटे घायल परिवार से रंजिश रखते हैं। इसी बात को लेकर बृहस्पतिवार की शाम जब वह अपनी सैलून की दुकान बंद कर घर जा ही रहा था कि उसी समय प्रधान पुत्र अपने चार साथियों के साथ हाथों में लोहे की रॉड व लाठी डंडे लेकर उसके पास पहुंचे और उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। दुकानदार समेत रविशंकर, पिंटू तीनों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। शोर शराबा सुनकर लोग दौड़े। जिसके बाद हमलावर उसे छोड़कर धमकी देते हुए भाग गए। आसपास मौजूद लोगों द्वारा घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से रविशंकर शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि रविशंकर हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि रविशंकर की तहरीर पर गांव के ही सत्येन्द्र उर्फ बबलू मौर्य तथा सुजीत पर मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही ।