Tuesday, June 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कर्पूरी ठाकुर लोक कल्याण समिति ने छह जोड़ों की शादी कराई

कर्पूरी ठाकुर लोक कल्याण समिति ने छह जोड़ों की शादी कराई

फिरोजाबादः संवाददाता। जननायक कर्पूरी ठाकुर लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में अखतीज के अवसर पर सुमंगलम गार्डन कोटला रोड में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। जिसमें समिति द्वारा छङ जोड़ों का हिंदू रीतिरिवाज के साथ अग्नि के साथ फेरे डलवा कर विवाह कराया। समारोह के संरक्षक व अध्यक्ष गुरु योगेश कुमार ठेकेदार,सचिव रोहित दयाल नंदवंशी, बंटी ठाकुर, कोषाध्यक्ष रामरतन सिंह वकील,गिरीश चंद्र एडवोकेट, हिरदेश कुमार प्रधानाचार्य,सतीश बाबा,नवीन,एवं समिति के पदाधिकारियों के निर्देशन में शादी समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि गौरव नंद,विशिष्ट अतिथि रघुराज सिंह सविता रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद्र माधव ने किया।