Thursday, April 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधायक ने पाइप लाइन डालने का किया शिलान्यास

विधायक ने पाइप लाइन डालने का किया शिलान्यास

कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने वार्ड 85 लाजपत नगर के अंतर्गत मरियमपुर रेलवे लाइन रंजीत नगर में, सर पदमपत सिंघानिया स्कूल के पीछे देवी सिंह का पुरवा में पीवीसी पाइप लाइन डालने व कमला नगर जेकेएमके इंटर कॉलेज के सामने सीआई पाइप लाइन डालने के कार्य का शिलान्यास किया। सभी कार्यो की लागत 20 लाख है।
विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि जब से बस्ती बसी है तब से पानी की पाइप लाइन अभी तक नहीं पड़ी लेकिन अब डाली जा रही है।
यह भी बताया कि पानी की पाइप लाइन पड जाने से स्थानीय जनता को दूरदराज से पानी लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पेयजल एवं सीवर की समस्याओं पर निरंतर कार्य हो रहा है और आगे भी इसी प्रकार जनहित में कार्य होते रहेंगे।इस मौके पर अभिनव दीक्षित, राघवेंद्र दुबे, विजय शुक्ला, रवींद्रनाथ दूबे, आशीष मिश्रा, अंकित राज, शैलेंद्र सिंह, पुष्पा, सुमन, रोशनी मौजूद रहीं। यह जानकारी विपिन दुबे ने दी।