रायबरेली सहित 7 राज्यों में लगे 140 निशुल्क मेडिकल कैंप
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पंजाब केसरी ग्रुप के प्रधान संपादक पद्मश्री विजय चोपड़ा जी की स्वर्गीय पत्नी श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की सातवीं पुण्य तिथि देश भर में मनाई गई। वही जनपदों में निःशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित कर ब्लडप्रेशर शुगर जांच सहित बड़े बड़े डॉक्टरों ने मरीजो को सेहत सम्बन्धी निःशुल्क परामर्श दिये और डॉक्टरों ने खुशी जताई कि पंजाब केसरी के बैनर तले विजय चोपड़ा जी की स्वर्गीय पत्नी स्वदेश चोपड़ा पुण्यतिथि पर गरीब मरीजो को निःशुल्क इलाज करने का मौका मिला। जनपद रायबरेली में भी ब्लाक खीरो कस्बे में अग्निहोत्री क्लीनिक में डॉक्टर अग्निहोत्री के सहयोग से निःशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया। लगभग एक दर्जन मरीजो की शुगर व ब्लडप्रेशर जांच की गई। वही एक दर्जन से ज्यादा मरीजो को जांच के बाद उचित दवाये व उपचार कर परामर्श देकर बेहतर इलाज की सलाह दी गयी।
Read More »