बेरोजगार युवाओं को यही पर रोजगार के अवसर कराएं उपलब्ध: डीएम
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेस्टमेंट सेल की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने विगत वर्षो टी0पी0सी0 सेल द्वारा राजकीय आई0टी0आई0 रायबरेली द्वारा कराये गये रोजगार मेलों की जानकारी ली। बैठक का उद्देश जनपद में आई0टी0आई0 उत्तीर्ण तथा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़े जाने हेतु राजकीय आई0टी0आई0 गोरा बाजार रायबरेली में प्रत्येक माह की 21 तारीख (अवकाश होने पर अगले कार्यदिवश पर) को प्लेसमेंट डे का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये, जिससे बेरोजगार युवको को यही पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी सभी संबंधित को दिये गये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, सहायक श्रमायुक्त, जिला सूचना अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, एम0आई0एस0 मैनेजर, कौशल विकास मिशन सुरेश चन्द्र गुप्ता जी अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, रायबरेली, सी0ई0ओ0 कौशल विकास संस्थान, रायबरेली रेनू श्रीवास्तव, हरिओम महिला हस्तकला प्रशिक्षण संस्थान, रायबरेली संतोष प्रजापति, सहायक सेवायोजन अधिकारी सुरेश कुमार दिक्षित कार्यदेशक, विनय कुमार कार्यदेशक, सी0एम0श्रीवास्तव ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट ऑफिसर सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।