Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य लाइन से काटकर जर्जर लाइन से सप्लाई देने पर सैकड़ों घरों की आपूर्ति हुई बाधित

मुख्य लाइन से काटकर जर्जर लाइन से सप्लाई देने पर सैकड़ों घरों की आपूर्ति हुई बाधित

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बिजली विभाग के कर्मचारियों के अजीब अजीब कारनामे सामने आते हैं । उनके कारनामों से जनता परेशान है । ताजा मामला कंदरावा क्षेत्र का है । जहां मुख्य लाइन से तार काटकर जर्जर बिजली लाइन से आपूर्ति दी जा रही है। जिससे निर्बाध आपूर्ति बाधित हो गई है ।क्षेत्र के गंगा कटरी क्षेत्र के करीब एक सौ गांवों के लिए कंदरावा फीडर नाम से विद्युत लाइन है । यह लाइन ऊंचाहार नगर स्थित उपकेंद्र से जुड़ी हुई है । इधर कुछ दिन पूर्व बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस फीडर की मुख्य लाइन को काट दिया गया है । उसके स्थान पर पुरानी जर्जर विद्युत लाइन से क्षेत्र को आपूर्ति चालू की गई है । परिणामस्वरूप पूरे क्षेत्र की आपूर्ति बाधित हो गई है और क्षेत्र के लोगों को बामुश्किक तीन चार घंटे ही बिजली मिल रही है । इस मामले में क्षेत्र के अजय सिंह , धर्मेंद्र सिंह , सर्वेंद्र कुमार , सुशील सिंह आदि ने उपखंड के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की मनमानी से अवगत कराते हुए समस्या के निदान की मांग की है ।