Saturday, May 17, 2025
Breaking News

पुलिस ने सड़कों से हटाए ठेले, वाहनों के काटे चालान

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया।
इस अभियान में यातायात पुलिस, नगर निगम और थाना उत्तर की संयुक्त टीम ने सुभाष चौराहा, जैन मंदिर, जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर क्षेत्र में सड़कों पर अवैध रूप से लगे ठेलों और खड़ी गाड़ियों को हटवाया।

Read More »

ठेका सफाई कर्मचारी संघ ने सहायक नगर आयुक्त को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ ने नगर निगम में कार्यरत ठेका सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि एवं प्रदेश महामंत्री विकास चंद्र वाल्मीकि के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं। इनमें एक मई से ठेका सफाई कर्मचारियों का मानदेय 16,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किए जाने, भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक निर्धारित करने, आगामी भर्ती में गरीब, विधवा, महिला एवं पुरुषों को प्राथमिकता देने, एक समिति के गठन में यूनियन के सदस्य को शामिल करने, सभी कर्मचारियों का ईपीएफ नियमानुसार कटवाने एवं ईएसआई कार्ड जारी करने तथा नाला गैंग को स्थायी रूप से 12 महीने तक कार्य में लगाए जाने की मांग शामिल रही।

Read More »

लालगंज में जीत वेलफेयर फाउंडेशन की पहल, सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए प्याऊ

लालगंज, रायबरेली। भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है और इस तपती धूप में यदि जरूरतमंदों को समय पर पानी उपलब्ध हो जाए तो इससे बड़ी सेवा और कोई नहीं हो सकती। गर्मी के मौसम में एक घूंट शीतल जल व्यक्ति को बड़ी राहत देता है। इसी उद्देश्य को लेकर सामाजिक संस्था जीत वेलफेयर फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश के संस्थापक जितेंद्र सविता के निर्देशन में और रायबरेली इकाई के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में संपूर्ण जिला इकाई टीम द्वारा लालगंज नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर नि:शुल्क शीतल जल प्याऊ की व्यवस्था की गई।

Read More »

अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

रायबरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा ने कहा कि सामाजिक समरसता, शैक्षिक उत्थान व देश की आर्थिक प्रगति में हमेशा से चित्रांश महासभा का योगदान रहा है और भविष्य में रहेगा, बस जरूरत है कि हमारा चित्रांश महासभा परिवार एकजुट रहे। श्री वर्मा स्थानीय कैपिटल उत्सव लान में चित्रांश महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि चित्रांश समाज के सभी पदाधिकारियों का दायित्व है कि वे समाज को एक मंच पर लायें और समाज की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक प्रगति के लिए प्रयास करते रहें। महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला श्रीमती सरिता वर्मा ने महिला पदाधिकारियों को जागरूक किया। राष्ट्रीय महासचिव युवा अमिताभ बिहारी वर्मा ने युवा पदाधिकारियों को तो राष्ट्रीय प्रशासनिक सचिव राजन सक्सेना ने महासभा परिवार को शक्तिशाली बनाने पर बल दिया।

Read More »

कानपुर: जूता फैक्ट्री में भीषण आग, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

कानपुर। कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर इलाके में देर रात एक अपार्टमेंट में स्थित जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में मोहम्मद दानिश, उनकी पत्नी और तीन बेटियां शामिल हैं, जिनकी दम घुटने से मौत हुई। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद कासिम नामक व्यक्ति ने शहर के बीचोबीच एक आवासीय अपार्टमेंट में स्थित 6 मंजिला बिल्डिंग के भीतर जूता फैक्ट्री स्थापित की थी। रात में फैक्ट्री में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जो कुछ ही पलों में विकराल रूप ले बैठी। आग की लपटों ने चौथी मंजिल पर रहने वाले मोहम्मद दानिश के परिवार को अपनी चपेट में ले लिया।

Read More »

पेंशनर्स की समस्याओं का प्राथमिकता से होगा निराकरण: सीडीओ

फिरोजाबाद। सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शत्रोहन वैश्य ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान कराया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि पेंशनर्स को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यदि पेंशन से संबंधित कोई समस्या आती है, तो संगठन पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा रहेगा। जिला विकास अधिकारी रामचंद्र राम ने भी पेंशनर्स को संबोधित करते हुए उन्हें संगठन के सहयोग का आश्वासन दिया।

Read More »

सिंथेटिक दूध से बना 6 कुतंल पनीर बरामद, चार गिरफ्तार

फिरोजाबाद। खाद्य सुरक्षा विभाग ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापा मारकर चार लोागो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे सिंथेटिक दूध से बने 6 कुतंल पनीर, 42 हजार पांच सौ नगद, एक बुुलेरों पिकअप बरामद की है। जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सीओ सिटी अरूण कुमार चौरसिया के नेतृव में सुरक्षा विभाग के अधिकारियों, थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह ने सिंथेटिक दूध से बनाए जा रहे पनीर को बरामद करने के लिए छापा मार कार्यवाही शुरू की। सुहाग नगर के पास बुलेरों पिकअप गाड़ी को पकड़ा। जिसमें 5 प्लास्टिक के ड्रम में सिंथेटिक दूध से बना पनीर भरा हुआ था।

Read More »

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर शोभायात्रा के अध्यक्ष बने रूपेन्द्र बघेल उर्फ छोटू

फिरोजाबाद। हिंदुत्व रक्षिणी और न्यायप्रिय शासिका लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के 300वें जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा का आयोजन सामाजिक बंधुओं द्वारा किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता रूपेन्द्र बघेल उर्फ छोटू को सौंपी गई है। आल इंडिया धनगर समाज महासंघ की ओर से उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद उनका स्वागत पुष्पमालाओं, सम्मान-पत्र (पतिका) और श्रीराम के प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
महासचिव रामबाबू धनगर ने जनपदवासियों, विशेषकर बुद्धिजीवियों, मातृशक्ति और युवा वर्ग से अपील की कि वे तन, मन और धन से सहयोग कर इस शोभायात्रा को सफल बनाएं और लोकमाता के जीवन से प्रेरणा लें।

Read More »

गांवों में गंदगी की भरमार, एडीओ पंचायत पर खानापूर्ति के आरोप

रायबरेली/डलमऊ। जिले में तमाम ऐसे अफसर हैं जो अपनी योग्यता व मेहनत के दम पर विकास कार्यों में चार चांद लगाए रहते, पर कुछ अफसर अपनी योग्यता के दम पर विभाग की फजीहत कराने पर आमादा रहते हैं। जिले के डलमऊ विकासखंड के ग्रामसभा सरांय दिलावर में गंदगी और जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं, पर जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति तक सीमित नजर आ रहे हैं। बीते दिनों डलमऊ के ग्रामसभा सरांय दिलावर के अन्तर्गत साफ सफाई और विकास कार्यों के संबंध में एक शिकायत की गई, परन्तु जिम्मेदार अधिकारी ने अपनी फर्जी आख्या लगाकर और बहाने बनाकर मामले को स्पेशल क्लोज का निस्तारण दिखाकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

Read More »

जनपद में NEET परीक्षा सकुशल संपन्न: 81 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

रायबरेली। जनपद में NEET परीक्षा 2025 रविवार को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के पांच परीक्षा केंद्रों पर कुल 2328 अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था, जिनमें से 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी, साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही और परीक्षा कहीं से किसी भी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।

Read More »