Sunday, May 18, 2025
Breaking News

एनटीपीसी में श्रमिक दिवस पर महिला श्रमिकों का हुआ सम्मान

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में इंटक यूनियन के संयोजन में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इंटक यूनियन कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने परियोजना में कार्यरत महिला श्रमिकों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में श्री श्रीवास्तव ने ऐसे पुनीत कार्य करने के लिए इंटक यूनियन की पूरी टीम की सराहना की तथा इसी प्रकार सामाजिक एवं जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रम करते रहने की अपील की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं प्रचालन) आशुतोष विश्वास, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, अपर महाप्रबंधक आलेख सिन्हा, चंद्रजीत सिंह, हरलीन सचदेवा, संतोष कुमार, सत्यवान गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं एनटीपीसी कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Read More »

ऊर्जा और उत्साह से सराबोर रहा एनटीपीसी ऊँचाहार का स्पोर्ट्स कार्निवल

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊँचाहार में 25 से 30 अप्रैल 2025 तक छह दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में 60 से अधिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें सभी वर्गों के प्रतिभागियों ने खेल भावना और जोश के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे सप्ताह टाउनशिप में एक उत्सवमय और ऊर्जा से भरपूर माहौल बना रहा। इस आयोजन ने कर्मचारियों के बीच सौहार्द, सहभागिता और टीम भावना को और मजबूत किया।

Read More »

सार्थक और प्रेरणादायी रहा अमेठी और रायबरेली का दौरा : राहुल गांधी

रायबरेली/अमेठी। नेता विपक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे में रायबरेली और अमेठी के लोगों से मुलाकात कर विकास कार्यों की समीक्षा की और कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा ‘मोना’, अमेठी सांसद के एल शर्मा, सांसद तनुज पूनिया और पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

जिला मजिस्ट्रेट ने एसडीएम के आदेश पर लगाई रोक पूर्व स्थिति कायम

हाथरस। लाल वाला पेच स्थित भूखंड को लेकर चल रहे विवाद में उपजिलाधिकारी सदर ने एक पक्ष द्वारा नक्शा पास कराने को अनुचित ठहराते हुए स्टे लगा दिया था। एसडीएम के आदेश के विरुद्ध अशोक रावत द्वारा जिलाधिकारी के यहां अपील की गई थी। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने दोनों पक्षों के विद्वान अधिवक्ताओं की बहस सुनकर उपजिलाधिकारी सदर के स्टे आदेश को रोकते हुए सुनवाई के लिए अगली तारीख नियत की है। उल्लेखनीय है कि नगर के वरिष्ठ पत्रकार प्रमुख समाजसेवी अशोक रावत ने शहर के बीचोबीच एक भूखंड का नक्शा पास कराया। श्याम खेतान ने अशोक रावत पर नक्शा पास कराने में तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में वाद दायर कर दिया। उपजिलाधिकारी ने अपने आदेश में यथोचित स्थिति बनाए रखने के आदेश दे दिए।

Read More »

अक्षय तृतीय पर सर्राफा की दुकानों पर ग्राहकों की रही भीड़

फिरोजाबाद। अक्षय तृतीय के अवसर पर सोने, चांदी आदि का सामान खरीदना शुभ माना जाता है। बुधवार को नगर सर्राफा बाजार में सोने-चॉदी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड उमड़ पड़ी।
शहर के रविन्द्रनाथ कन्हैयालाल सर्राफ की दुकान पर अक्षय तृतीय के दिन सोने-चॉदी की खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमडी। ग्राहकों ने अपनी पसंद अनुसार सोने-चांदी के सामानों की जमकर खरीददारी की। वहीं अक्षय तृतीय के दिन सोने-चांदी की खरीददारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसलिए सर्राफा की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही।

Read More »

सुहागनगरी में सामूहिक विवाह समारोह की रही धूम

फिरोजाबाद। अक्षय तृतीय के अवसर पर सुहागनगरी में सामूहिक विवाह समारोह की धूम रही। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर वर-वधुओं को परिणय सूत्र में बांधा गया। लगभग एक साथ सैकड़ो जोड़ो ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया।
बुधवार को अखतीज के अवसर पर महात्मा ज्योतिवा राव फुले सेवा समिति द्वारा कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में लगभग 56 बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें 54 हिंदू जोडों ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। वहीं दो मुस्लिम जोड़ो का निकाह कराया गया। समिति के संस्थापक एवं हजारो बेटियों के पिता डाॅ राधेश्याम कुशवाह ने कहा कि आज 56 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया।

Read More »

कैबिनेट ने अगली जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने का लिया फैसला

जन सामना डेस्कः नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया कि केंद्र सरकार ने आगामी जनगणना में जाति आधारित गणना को शामिल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने इस विषय पर सहमति जताई है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा, ’यह फैसला हमारी सरकार की सामाजिक न्याय और समानता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जैसे पहले हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10% आरक्षण देने का साहसिक कदम उठाया था, अब जातिगत आंकड़ों को औपचारिक रूप से जनगणना में शामिल किया जाएगा।’

Read More »

मजदूरों का भारत: शोषण के साए में खड़ा विकास

“जिन हाथों ने इस देश की इमारतें खड़ी कीं, उन्हीं हाथों को आज रोटी, छत और पहचान के लिए जूझना पड़ रहा है। दिहाड़ीदार मजदूर केवल श्रम नहीं देते, वे इस देश की नींव हैं — लेकिन सबसे उपेक्षित भी। विकास की रफ्तार में उनका पसीना झलकता है, पर उनकी आवाज़ नहीं सुनाई देती। क्या यही है ‘नए भारत’ का सपना — जहाँ श्रमिक अनदेखे, अनसुने और असुरक्षित रहें?”
-डॉ. सत्यवान सौरभ

बदलते दौर में जब तकनीक, पूंजी और ग्लैमर की दुनिया भारत को चमकाता दिखता है, तब देश का एक बड़ा तबका ऐसा है जो उस चमक की नींव बनाता है लेकिन खुद अंधेरे में घुटता रहता है। यही तबका है — दिहाड़ीदार मजदूर। जिनकी बदौलत गगनचुंबी इमारतें खड़ी होती हैं, सड़कों पर रफ्तार दौड़ती है, और शहर सांस लेता है। परन्तु विडंबना यह है कि इन मजदूरों के जीवन में न तो स्थिरता है, न सुरक्षा, न पहचान और न ही संवेदनशीलता।

Read More »

गर्भवती महिला की जान बचाने वाली आरपीएफ महिला आरक्षक रेखा हुई सम्मानित

मथुरा। रेलवे सुरक्षा बल की महिला आरक्षक रेखा को अदम्य साहस और मानवीय सेवा के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा मार्च 2025 का ‘माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी’ घोषित कर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के महानिरीक्षक अमिय नंदन सिन्हा द्वारा प्रदान किया गया।
यह सराहनीय घटना 6 मार्च 2025 को सुबह करीब 8 बजे घटित हुई, जब कोसीकलां आरपीएफ पोस्ट की ऑफ ड्यूटी आरक्षक रेखा को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 11842 में यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर प्रसव पीड़ा से कराह रही है। सूचना मिलते ही रेखा ने मात्र पांच मिनट में वर्दी पहनकर आवश्यक वस्तुएं लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर तत्काल सहायता पहुंचाई। मौके पर कोई डॉक्टर या नर्स उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने आरपीएफ स्टाफ को ब्लेड, कॉटन व पट्टी जैसी जरूरी चीजें लाने भेजा।

Read More »

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में काव्यपाठ प्रतियोगिता का सफल आयोजन

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा “भारतीय संविधान के तहत विकसित भारत में डॉ. अम्बेडकर की दृष्टि (Dr. Ambedkar’s Vision on Viksit Bharat Under Indian Constitution)” विषय पर एक काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विधि अध्ययन विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार चढ्ढा की गरिमामयी उपस्थिति में तथा कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सुदर्शन वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
आयोजन की शुरुआत डॉ. अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात प्रो. संजीव कुमार चढ्ढा ने सभी प्रतिभागियों, विद्यार्थियों व अतिथियों का स्वागत करते हुए कविता को आत्म-अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने यह भी कहा कि “हर व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है, जिसे पहचानने और निखारने की आवश्यकता है।”

Read More »