रसूलाबाद, कानपुर देहात। विकासखण्ड रसूलाबाद न्याय पंचायत खेड़ा कुर्सी स्थित प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा में मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण में 16 से 30 जून की कार्ययोजना के अन्तर्गत विद्यालय में ख्यातिलब्ध महिलाओं के फोटोज का प्रदर्शन, उनकी कहानियों एवं उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन किया गया। इस मौके पर चार्ट, पोस्टर, कविता, बाल अखबार आदि का निर्माण करना सिखाया गया। बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के नारे वाली तख्तियों के साथ रैली भी निकाली गई। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को समझाया गया व महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया ताकि समय पर वे अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें। इस मौके पर प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति के चौथे चरण में सुरक्षा, शिक्षा, सेल्क डिफेंस और रोजगार पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस चरण में बालश्रम व बालविवाह के विरुद्ध आपरेशन मुक्ति की शुरुआत की गई है। मिशन शक्ति नोडल डॉ0 अर्चना मिश्रा शुक्ला ने कहा कि एक सशक्त नारी एक सशक्त समाज दे सकती है बस जरूरत है उसे एक अवसर मिले मौका मिले। यह अभियान नारी शक्ति के लिए है नारी सुरक्षा के लिए है नारी अधिकार के लिए है। जागो शक्ति स्वरूपा नारी, तुम हो दिव्य क्रांति चिंगारी के साथ जागरूक कर स्वावलंबन का भाव भरा। अभिभावकों की बैठक में लिंगभेदभाव पर आधारित फिल्म दिखाकर अभिभावकों को लिंग भेदभाव पर जागरूक किया गया।
कच्ची शराब के छोटे कारोबारियों के पास मिल रहा तमंचा व चाकू
गुड वर्क दिखाने में मशगूल पुलिस
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस के कारनामे बड़े निराले हैं, गांव में कच्ची शराब बनाकर अवैध रूप से छोटा व्यवसाय करने वालों के पास अब पुलिस तमंचा और चाकू बरामद करके अपना नंबर बढ़ा रही है।इस समय अपराधियों के विरुद्ध शासन के निर्देश पर पुलिस अभियान चला रही है। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का खासा दबाव है। इसलिए जब अपराधी नहीं मिल रहे हैं तो पुलिस कच्ची शराब के छोटे कारोबारियों को जेल भेजकर खानापूरी कर रही है । खीरों पुलिस ने क्षेत्र के गांव कलुआ खेड़ा निवासी राजेश कुमार को एक चाकू के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस उसे शातिर अपराधी बता रही है। इसका जब अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पता चला कि पूर्व में इसको पुलिस ने आधा दर्जन बार कच्ची शराब बनाने के आरोप ने जेल भेजा था, इसलिए ये बड़े अपराधी की श्रेणी में आ गया है ।इसी प्रकार डीह पुलिस ने भी कथित रूप से एक शातिर अपराधी सोनू पासी निवासी गांव पूरे ठकुराइन को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है । इस शातिर अपराधी का अपराधिक इतिहास में इसे चार बार कच्ची शराब बनाने में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल पुलिस ने दोनो को शस्त्र अधिनियम के तहत जेल भेजा है ।
Read More »डीएम ने पांच बड़े मूल्य के बैनामों का किया स्थलीय निरीक्षण
चार बैनामों में कुल 6 लाख 49 हजार 840 रूपये स्टाम्प कमी व निबंधन शुक्ल की कमी पाई गई
डीएम ने सहायक महानिरीक्षक निबन्धन को चारों पंजीकृत बैनामों पर कमी स्टाम्प शुल्क व निबन्धन शुल्क की वसूली के दिये निर्देश
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने माह मई 2022 में पंजीकृत बड़े मूल्य के लेखपत्र/बैनामों का स्थल दक्षिणी जहानाबाद, कहारो का अड्डा, अमृतनगर, बेलीगंज तथा झकरासी के पंजीकृत बैनामों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बेलीगंज की अंडर ग्राउण्ड दुकान पर सही मूल्यांकर कर उचित स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है।जिलाधिकारी के निरीक्षण में दक्षिणी जहानाबाद के क्रेता अमित कुमार द्वारा बस अड्डे से कहारो के अड्डे की सड़क से जुड़े 171.36 वर्ग मी0 व्यावसायिक भूमि को आवासीय प्रदर्शित कर कम स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है। जिस पर स्टाम्प शुल्क व निबन्धन शुल्क 1,99,690 रूपये की कमी पाई गई। इसी प्रकार बस अड्डे से कहारो के अड्डे की सड़क से जुड़े कहारो के अड्डा की 143.63 वर्ग मी0 व्यावसायिक भूमि को राबिया द्वारा आवासीय दर से मूल्यांकर कर कम स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है। जिस पर व्यावसायिक दर से 1,43,600 रुपये की कमी स्टाम्प व निबन्धन शुल्क है।
ऊंचाहार से अमरनाथ यात्रा के लिए भक्त हुए रवाना, जयघोष से गूंजा क्षेत्र
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता जनसेवक व उनके पुत्र शैलेंद्र गुप्ता जिला पंचायत सदस्य ने ऊंचाहार की पावन धरती से नगर स्थित हनुमान मंदिर पर पूरे विधि विधान के साथ पूजा एवं अर्चना करके तिलक लगाकर के प्रसाद वितरण करने के तत्पश्चात अमरनाथ जाने वाले भक्तों का स्वागत करके जत्था रवाना किया गया । इस अवसर पर समरजीत यादव जी,शोभा लाल अग्रहरी जी,मुकेश मौर्य जी,धुन्नी लाल अग्रहरी जी, शिव भवन साहू जी, रोशनलाल अग्रहरी जी,श्री पंचम लाल मौर्य, अरविंद , मुन्ना साहू , राम मिलन जी, राजू, अतुल तिवारी जी, दीपक जी,अंकित अग्रहरी वेद प्रकाश साहू आदि भक्तगण सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।
Read More »
जनपद में एक जुलाई से चलेगा विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता | जनपद में एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा, इसी के तहत 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा | इसी क्रम में एएनएमटीसी में शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं का मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया |जिला मलेरिया अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि 16 जुलाई से घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस के रोगियों, क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों की सूची और ऐसे मकानों की सूची बनानी है जिनके भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया है | इसके साथ ही प्रतिदिन इसकी सूचना क्षेत्र की एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध करानी है |संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूलों, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी), मातृ समिति की बैठक में लोगों को मच्छरजनित परिस्थितियाँ उत्पन्न न होने देने के बारे में जागरूक करना है | इस बारे में भी लोगों को जागरूक करें कि बुखार होने पर खुद से इलाज न करें बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बुखार की जांच कराएं |
परिवार नियोजन केवल महिलाएं ही नहीं पुरुष भी निभाएं अपनी जिम्मेदारी ;डा. ए के चौधरी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । परिवार नियोजन सेवाओं को सही मायने में धरातल पर उतारने और समुदाय को छोटे परिवार के बड़े फायदे की अहमियत समझाने की हरसम्भव कोशिश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनवरत की जा रही है। यह तभी फलीभूत हो सकता है जब पुरुष भी खुले मन से परिवार नियोजन साधनों को अपनाने को आगे आयें और उस मानसिकता को तिलांजलि दे दें कि यह सिर्फ और सिर्फ महिलाओं की जिम्मेदारी है। इसमें जो सबसे बड़ी दिक्कत सामने आ रही है वह उस गलत अवधारणा का परिणाम है कि पुरुष नसबंदी से शारीरिक कमजोरी आती है। इस भ्रान्ति को मन से निकालकर यह जानना बहुत जरूरी है कि महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी अत्यधिक सरल और सुरक्षित है। इसलिए दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखने के लिए और जब तक बच्चा न चाहें तब तक पुरुष अस्थायी साधन कंडोम को अपना सकते हैं। वहीँ परिवार पूरा होने पर परिवार नियोजन के स्थायी साधन नसबंदी को भी अपनाकर अपनी अहम जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
Read More »अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
शिवगढ़/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27/06/2022को करीब 5ः30बजे शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नहरिया मजरे मझिगाव थाना शिवगढ़ पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त चेकिंग संदिग्ध वाहन के दौरान अभियुक्त बजरंगी पुत्र श्री राम निवासी ग्राम नहरिया मजरे मझिगांव थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली उम्र करीब 40 वर्ष के कब्जे से एक आदत नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
Read More »
शिव मंदिर से चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद। ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत थाना रामगढ पुलिस द्वारा शिव मंदिर जगदम्बा नगर के अंदर से चोरी करने वाले तीन अभियुक्तगणों को घटना के महज चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया शत प्रतिशत माल भी बरामद किया गया।सीओ सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि 27 जून 2022 को वादी यतीन्द्र शर्मा पुत्र नरेंद्र प्रकाश शर्मा निवासी जगदम्बा नगर थाना रामगढ ने थाने में आकर अज्ञात चोर द्वारा शिव मंदिर जगदम्बा नगर से इनवर्टर, पीतल का घंटा, दानपात्र, पूजा के सामान का कनस्तर आदि सामान को चोरी कर ले जाने की सूचना पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर एसएसपी के निर्देशन में थाना रामगढ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर महज चंद घंटों में तीन अभियुक्त अजीत उर्फ मोनू मारू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी नगला मिर्जा बडा मंदिर वाली गली थाना रामगढ, मनीष पुत्र भूरी सिंह निवासी सरजीवन नगर आम वाली गली थाना रामगढ, रवि पुत्र मदन निवासी ठाकुर मेडिकल के सामने नगला मिर्जा बडा थाना रामगढ को गिरफतार करते हुये अभियुक्त अजीत उर्फ मोनू के मकान से चोरी का शत प्रतिशत माल भी बरामद किया गया।
ऑटो पलटने से गंभीर घायल व्यक्ति, कुछ हुई मौत देर उपचार के बाद
फिरोजाबाद। सिरसागंज क्षेत्र मैनपुरी रोड हरियाली पेट्रोल पंप के सामने टैम्पो पलटने से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। सरकारी ट्रामा सेंटर लाने पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।थाना सिरसागंज क्षेत्र इमलिया निवासी कप्तान सिंह पुत्र प्रेम सिंह सुबह काम करने को जाने के लिये टैम्पो में सवार हुये थे, इसी दौरान थाना सिरसागंज क्षेत्र मैनपुरी रोड हरियाली पेट्रोल पंप के सामने अचानक असंतुलित होकर टैम्पो पलट गया।
Read More »हत्यारोपी 25 हजार का इनामी पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
शिकोहाबाद। हत्या, अपहरण के मुकदमे में विगत सात साल से फरार चल रहे 25000 के इनामिया आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी घटना के बाद से मुंबई में जाकर रह रहा था।सीओ कमलेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि 25 हजार के इनामी ने पकड़ने के बाद पूछताछ में बताया कि वर्ष 2015 में मुंबई से घर आया था। उसके दोस्त सुरजीत, दिनेश, मुकेश उर्फ उस्मानी, मुकेश बघेल, आफताब और राजेश से हो गई थी। 23 अगस्त 2015 को हम सभी ने होटल पर बैठ कर खाना खाया और नशा किया। अंशुल उर्फ रिंकू ने अपने उधारी के पैसा का तगादा सुरजीत से कर दिया था। इसी बात पर अंशुल उर्फ रिंकू का हम लोगों ने गला रस्सी से घोंट कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से वह अपने परिवार को लेकर मुंबई में रहने लगा। सीओ ने बताया कि आरोपी कुछ दिन पूर्व शिकोहाबाद आया तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।