Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने पांच बड़े मूल्य के बैनामों का किया स्थलीय निरीक्षण

डीएम ने पांच बड़े मूल्य के बैनामों का किया स्थलीय निरीक्षण

चार बैनामों में कुल 6 लाख 49 हजार 840 रूपये स्टाम्प कमी व निबंधन शुक्ल की कमी पाई गई
डीएम ने सहायक महानिरीक्षक निबन्धन को चारों पंजीकृत बैनामों पर कमी स्टाम्प शुल्क व निबन्धन शुल्क की वसूली के दिये निर्देश
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने माह मई 2022 में पंजीकृत बड़े मूल्य के लेखपत्र/बैनामों का स्थल दक्षिणी जहानाबाद, कहारो का अड्डा, अमृतनगर, बेलीगंज तथा झकरासी के पंजीकृत बैनामों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बेलीगंज की अंडर ग्राउण्ड दुकान पर सही मूल्यांकर कर उचित स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है।जिलाधिकारी के निरीक्षण में दक्षिणी जहानाबाद के क्रेता अमित कुमार द्वारा बस अड्डे से कहारो के अड्डे की सड़क से जुड़े 171.36 वर्ग मी0 व्यावसायिक भूमि को आवासीय प्रदर्शित कर कम स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है। जिस पर स्टाम्प शुल्क व निबन्धन शुल्क 1,99,690 रूपये की कमी पाई गई। इसी प्रकार बस अड्डे से कहारो के अड्डे की सड़क से जुड़े कहारो के अड्डा की 143.63 वर्ग मी0 व्यावसायिक भूमि को राबिया द्वारा आवासीय दर से मूल्यांकर कर कम स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है। जिस पर व्यावसायिक दर से 1,43,600 रुपये की कमी स्टाम्प व निबन्धन शुल्क है। अमृतनगर की 205.5 वर्ग मी0 भूमि पर तीन मंजिला गोदाम निर्मित क्षेत्रफल 454.05 वर्ग मी0 को व्यावसायिक दर पर मूल्यांकन कर स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है। जबकि 594.68 वर्ग मी0 का निर्माण पाया गया जिस पर स्टाम्प व निबन्धन शुल्क 1,68,790 रुपये की कमी पाई गयी। झकरासी ग्राम की 775 वर्ग मी0 भूमि को 9000 रुपये प्रति वर्ग मी0 से अकृषिक दर पर विद्यावती द्वारा मूल्यांकन कर स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है किन्तु 50 मी0 के अन्तर्गत व्यावसायिक गतिविधियां विद्यमान होने के कारण 30 प्रतिशत की वृद्धि से मूल्यांकन करने पर 1,37,760 रूपये की स्टाम्प शुल्क व निबंधन शुल्क की कमी पायी गयी। इस प्रकार चार बैनामों पर कुल 6,49,840 रूपये की कमी स्टाम्प शुल्क व निबन्धन शुल्क की कमी पायी गयी।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सहायक महानिरीक्षक निबन्धन को दक्षिणी जहानाबाद, कहारो का अड्डा, अमृत नगर व झकरासी के पंजीकृत बैनामों पर कमी स्टाम्प शुल्क व निबन्धन शुल्क की वसूली हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक महानिरीक्षक निबन्धन हरिश्चन्द्र कुशवाहा, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, मो0 राशिद रियाज, नायब तहसीलदार सदर डॉ0 बृजेश कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।