सिकंदराराऊ।भाजपा सरकार जन हित के अपने कार्यों से भटक गयी है। वह जाति और धर्म की राजनीति कर रही है। जनता से किये गए वादे भूल कर लोगों को भटकाने का कार्य कर रही है। सड़क, बिजली , पानी की समस्याओं से आम जनमानस त्रस्त है। किसान बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। परंतु सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार विकास के नाम पर खोखले वादे करती है।उक्त बातें समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव महेन्द्र सिंह सोलंकी ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान गाँव बघना ,परसौली, झींगुरा में कहीं।क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाथरस डम्बर सिंह, वरिष्ठ सपा नेता हरवीर सिंह तोमर, किसान मजदूर संगठन जिलाध्यक्ष निशान्त चौहान, पवन ठाकुर, रोहित राघव, आकाश ठाकुर, अरविंद यादव रामपुर, देवेंद्र बघेल रामपुर, सुभाष बघेल सिकंदराराऊ, डीएस यादव, त्रिमल यादव, अखिलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर ही रहेंगे-प्रवीण तोगड़िया
एएचपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर हिन्दूवादी संगठनों व कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत,दाऊ बाबा के किये दर्शन
हाथरस। देश के फायर ब्रांड हिन्दूवादी नेता एवं अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया के आज हाथरस आगमन पर प्रशासन जहां बेहद अलर्ट रहा। वहीं तोगड़िया द्वारा हिंदू समाज के लिए कार्य करने की बात कही। उनके यहां आगमन पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत भी किया गया।
मानवाधिकार सहायता संघ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च
हाथरस। मानवाधिकार सहायता संघ के बैनर तले जिला टीम द्वारा कुन्नूर में हैलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए भारत के पहले सीडीएस विपिन रावत और उनके साथ शहीद हुए सभी जवानों का श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित किये। साथ ही संघ के पदाधिकारियों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की।
Read More »जल निगम के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा, ज्ञापन
हाथरस। शहर के अमृत पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन डालने वाली कार्यदायी संस्था जल निगम के खिलाफ सभासदों ने कार्यवाही की शुरूआत कर दी है। नगर पालिका के सभासद दल ने जल निगम पर मानकों को दरकिनार कर लापरवाही से कार्य करने एवँ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुये बोर्ड बैठक बुलाने एवँ बोर्ड में प्रस्ताव लाने के लिये पालिकाध्यक्ष को पत्र सौंपा है। वही सभासदों ने नगर पालिका पहुँच कर अधिशासी अधिकारी को भी पत्र सौंपा है।
Read More »कार्डधारकों को कराया राशन वितरण
हाथरस। केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के तहत किला गेट स्थित प्राथमिक विद्यालय लाल डिग्गी में राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिलापूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य, पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा व क्षेत्रीय सभासद अजय राज राशन डीलर के द्वारा पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण किया गया।
Read More »मार्ग दुर्घटना में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।बीकरगढ़ गांव निवासी अधेड़ महिला बहन के यहां निमंत्रण में गई हुई थी।घर वापस लौटते समय गांव के पास चौराहे पर बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर घायल हो गई।राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।जहां इलाज के दौरान देर रात महिला की मौत हो गई।
Read More »जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट महिला समेत पांच घायल
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव में जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।जिसमें महिला समेत पांच लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।उक्त गांव में जमीन के कब्जे को लेकर ज्ञानवती व राजकुमार के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा है।
Read More »खानकाह करीमियां सालाना उर्स हुआ आयोजित
सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सलोन नगर स्थित रोजा खानकाह करिमियां नईमया मे वर्षों से चला आ रहा है।परंपरागत 344 उर्स में गागर की रस्म सज्जादा नशीन शाह अहमद हुसैन जाफरी की सरपरस्ती में हजारों की तादाद में मौजूद जायरीन की मौजूदगी में आयोजित हुआ।बीती रात रोशनी का आयोजन भी किया गया।रात में महफिल समा मे कव्वाली मे अवधी भाषा में कलाम पढ़े गए। इस मौके पर डॉक्टर जहीर हुसैन जाफरी हामिद जाफरी नसीर हुसैन जाफरी मंसूर जाफरी समेत तमाम जायरीन लोग मौजूद रहे।जाफरी ने बताया कि आने वाले जायरीनों के लिए ठहरने खाने पीने की व्यवस्था की गयी है।मजार को पूरी तरह सजाया संवारा गया है।
तहसील परिसर के आपूर्ति कार्यालय में लटका ताला,बाबू नदारद
ऊँचाहार/रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। तहसील परिसर में स्थित आपूर्ति कार्यालय का ताला हमेशा बंद रहने से लोग परेशान हो रहे हैं ।
सोमवार को परेशान लोगों ने आपूर्ति कार्यालय के सामने खड़े होकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी।लोगों का आरोप है कि एक महीने से लगातार परेशान हैं परंतु कभी बाबू मिलते हैं तो काम नहीं होता कभी कार्यालय बंद रहता है और आज तो कई घण्टे इंतजार के बाद भी आपूर्ति कार्यालय का ताला नहीं खुला।
बोरे में मिला शव जांच में जुटी पुलिस क्षेत्र में मचा हड़कंप
महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र महाराजगंज के अंतर्गत नारायणपुर प्राथमिक विद्यालय के पास की घटना।झाड़ियों के बीच बोरे में महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही।स्थानीय लोगों द्वारा हत्या कर शव को बोरे में भर कर फेंके जाने की जताई जा रही आशंका।पुलिस और संबंधित टीमें मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी।घटना स्थल पर ग्रामीणों का लगा जमावड़ा।एडिशनल एसपी व एसओ नारायण कुमार कुशवाहा मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गये।पुलिस शव के पहचान कराए जाने की कर रही प्रयास।