फिरोजाबाद। शुक्रवार को देर शाम लगभग सात बजे तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात से मौसम सुहावना हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत महसूस हुई। सुहागनगरी में देर शाम हुई अचानक बरसात से शादी बाले घरों में बैचनी दिखाई दिया।
Read More »सीएम से व्यापारियों की मांग, 18 से पूर्ण रूप से बाजार खोलने की मांग
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र भेजा गया। जिसमें सप्ताह में दो दिन बाजार बंद कर वीकली बंदी के तहत सम्पूर्ण बाजार खोलने मांग की। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने मांग पत्र में कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी को रोकने के लिये लॉकडाउन लगाकर संपूर्ण बाजारों को बंद करा दिया गया था। व्यापारियों ने आदेश का स्वागत कर सहर्ष स्वीकार किया।
Read More »रामनगर स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड के नियमों का पालन न करने का लोगों ने लगाया आरोप
फिरोजाबाद। कोरोना महामारी से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। शासन से लेकर प्रशासन तक लोगों को गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। वहीं जिसके ऊपर स्वास्थ्य का जिम्मा है वही गाइड लाइन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है। स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगाने वाला स्टाफ ही खुद जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ता देखा जा रहा है।
Read More »सुहागनगरी में धूमधाम से मना भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
परशुराम पार्क पर सजा भव्य फूलबंगला, हवन यज्ञ आरती कर बांटा प्रसाद
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। विप्र बंधुओ ने सुहाग नगर स्थित परशुराम पार्क पर भगवान परशुराम का अभिषेक एवं प्रसाद वितरण कर जयकारे लगा वातावरण को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान अन्याय करने वाले के सामने कभी न झुकने का संकल्प लिया गया। अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को परशुराम पार्क में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर उनकी प्रतिमा को दुग्ध, घृत, शहद एवं इत्र से स्नान कराया गया। जयंती अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा पं. अखिलेश शर्मा, रवि शर्मा, हरिशंकर तिवारी, रमाकांत उपाध्याय, देव शर्मा, अनुराग शर्मा ने अन्याय करने वाले के सामने कभी न झुकने का संकल्प लिया
कोरोना संक्रमण के बीच घर मे पढ़ी गई ईद की नमाज
मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा कर खुदा से मांगी कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ
सोशल मीडिया, फेस बुक एवं ब्हाट्सप पर एक दूसरे की दी ईद की बधाई
फिरोजाबाद। कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते ईद उल फितर का त्यौहार मुस्लिम भाईयों ने घरों में रहकर नमाज अदा कर मनाया। वहीं एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वही शहर की प्रमुख मजिस्दों में मौलानाओं ने पांच लोगों के साथ ही नमाज अदा कराई। सभी लोगों ने देश में कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ के साथ देश में अमन-चैन की प्रार्थना की। कोविड महामारी की दूसरी लहर के चलते ज्यादातार लोगों ने घरों में रहकर खुदा की इबादत की। वहीं शहर की प्रमुख जामा मस्जिद में मौलान असरफ अलीम ने पांच लोगों के साथ नमाज अदा कराई। इस दौरान करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां, जामा मजिस्द के सैकेटरी जमील नासिर अबरारी मौजूद रहे। वहीं शाही मजिस्द में मौ. आरिफ, मेवा फरोशान मजिस्द में मो. शफी कासमी, आगाशाह मजिस्द में मौ. फारूक, शेफ लतीफ मजिस्द में मुक्ती तनवीर, खजूरी मजिस्द में मुफ्ती कासिम, मक्का मजिस्द में मौ. अमीन अख्तर ने नमाज अदा कराई।
पहले अपनी जेब टटोलिए
देश में बहुत सारे मुद्दों में एक मुद्दा बढ़ती हुई आबादी भी अहम मुद्दा है। ऐसे में कई लोग बिना सोचेए बिना अपने बैंक बेलेंस की परवाह किए और बिना ये सोचे कि परिवार वहन कैसे होगा चार पाँच बच्चों की लाइन लगा लेते है। फिर भले चाहे बच्चें फटेहाल हालत में कुपोषण का शिकार होते पल रहे हो। परिवार नियोजन में सबसे पहला मुद्दा हर दंपत्ति का आर्थिक स्थिति को लेकर होता है। बच्चे पैदा करना बड़ी बात नहींए आप बच्चों को किस तरह की परवरिश देना चाहते हो ये बात बहुत मायने रखती है। सोचो घर में आप एक ही कमाने वाले है और तीन चार बच्चें पैदा कर लेते है तो न तो आप खर्चे झेल पाओगे न बच्चें ठीक से पले बढ़ेंगे।
Read More »मेडिकल यूनिवर्सिटी की कमियों को सुधारने में जुटे कार्यवाहक कुलपति
सैफई,इटावा। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति डॉ रमाकांत यादव अव्यवस्थाओं को सुधारने में जुटे है और रोज चार घंटे निरीक्षण कर रहे है। नए कार्यवाहक कुलपति डॉ रमाकांत यादव अपनी टीम को लेकर जी जान से व्यवस्थाएं सुधारने में जुटे हैं कल इसका असर साफ दिखाई दिया सैफई से कोई भी मरीज बिना भर्ती हुए नहीं लौटा। कल के निरीक्षण में नए कार्यवाहक प्रति कुलपति डॉ रमाकान्त यादव के साथ चिकित्सा अधीक्षक डॉ आदेश कुमार, सर्जरी बिभागाध्यक्ष डॉक्टर एस पी सिंह व मुख्य नर्सिंग अधीक्षिका लवली जेम्स मरीजों के हालात देखने उनके बेड पर जा रहे हैं और प्रत्येक मरीज से उनकी समस्याएं पूछ कर उनका हल निकाल रहे हैं। डॉक्टर रमाकांत यादव पूर्व में मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधीक्षक रह चुके हैं और उन्हें इस संस्थान का लंबा अनुभव है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें जो जिम्मेदारी मुझे दी है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाउंगा और मरीजों के इलाज में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहेगी। संस्थान में दवाइयों की कमी को पूरा करने का प्रयास जारी है और मरीजों के तीमारदारों से भी प्रति कुलपति ने बात करके उनके हालचाल लिए और उनकी समस्या पूछी कोविड.19 में आ रहे मरीजों को भी भर्ती किया जा रहा है|
जननेता, समाजसेवी, वरिष्ठ संपादक कैलाश चन्द्र जैन का देहावसान
झांसी। दैनिक विश्व परिवार झांसी / रायपुर के संस्थापक ‘विश्व परिवार’ प्रकाशन समूह का बीजारोपण करने वाले बागवान श्री कैलाश चंद्र जी जैन का विगत दिवस 78 वर्ष की आयु समाधि-भाव पूर्वक देहावसान हो गया ।
नश्वर देह त्यागने के अंतिम क्षणों में उन्होंने श्री भगवान महावीर करूणा स्थली, अतिशय क्षेत्र श्री 1008 श्री सांवलिया पारसनाथ करूंगुवां जी एवं श्री चंद्रोदय तीर्थ को प्रणाम किया एवं पूर्ण शांत एवं निरविकल्प भाव से देह को त्याग दिया ।
इससे पूर्व वे 6 दिवस से कुछ भी आहार गृहण नहीं कर रहे थे और निर्विकल्प भाव से वीर प्रभु का स्मरण मात्र कर रहे थे।
कीर्ति शेष श्री कैलाश चंद्र जी जैन ने झांसी ही नहीं संपूर्ण बुंदेलखंड बल्कि पूरे देश भर में अपनी सेवाओं से उच्च स्थान अर्जित किया। राजनीति, पत्रकारिता, समाज सेवा, धर्म सेवा मुनि सेवा, मंदिर निर्माण, समाज कल्याण के साथ प्रशासनिक दायित्व के क्षेत्र में अपनी जीवन की अमूल्य सेवाओं को देकर विशेष ख्याति नाम अर्जित किया।
आप नगर पालिका परिषद झांसी के पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विज्ञापन मान्यता समिति के पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज पत्रकार मान्यता समिति के पूर्व अध्यक्ष, श्री गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता भवन के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, श्री महावीर लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष, श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के संपादक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तरांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी के कार्याध्यक्ष, अध्यक्ष पं0 कृष्ण चंद शर्मा कन्या इंटर कालेज, राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, शेषनाग विद्यालय, जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के आजीवन जिला अध्यक्ष, संभाग संरक्षक दिगम्बर जैन महासमिति के साथ-साथ विभिन्न पत्रकार एवं संपादक संगठनों के संरक्षक रहे।
70,000 किराया माँगने पर एम्बुलेंस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
सैफई से कानपुर के जाने का माँगा गया था सत्तर हज़ार किराया
मरीज़ की हो गयी थी मौत, एम्बुलेंस चालक को बनाया ग़ैर इरादतन हत्या का आरोपी
सैफई/इटावा। सैफई से कानपुर मरीज को ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक द्वारा 70,000 की मांग करने व एंबुलेंस ना ले जाने पर मरीज की मृत्यु हो जाने के संबंध एसएसपी इटावा के आदेश पर थाना सैफई में एम्बुलेंस चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी हैं।
एसएसपी इटावा ने बताया कि दिनांक 10 मई को ट्विटर के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि थाना सैफई क्षेत्र अंतर्गत सैफई अस्पताल के गेट नं0 03 पर खड़ी एंबुलेंस सं0 UP75BT1788 का चालक शासन द्वारा निर्गत किए गए एंबुलेंस किराये से अतिरिक्त पैसे की मांग कर रहा था एवं मरीज को इलाज के लिए मैनपुरी से कानपुर ले जाना था
रेलवे कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा दे सरकार – आई पी एस चौहान
कानपुर। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री आई पी एस चौहान ने भारत सरकार से मांग की है कि रेलवे कर्मचारियों फ्रंट लाइन के कोरोना योद्धा हैं, जो प्रतिदिन ड्यूटी कर के देश की अर्थव्यवस्था को संभालें हुए हैं। इनका अलग से कैंप लगाकर टीकाकरण करवाया जाय, संगठन मंत्री राजा राम मीणा ने कहा ट्रैक मेंटेनर एक ऐसा पद है जिसकी ड्यूटी में कभी सोशल डिस्टेंस संभव नहीं, जबकि कोरोना काल में उन पर अत्यधिक ड्यूटी का दबाब बनाकर ज्यादा काम लिया जा रहा है, अत: अतिआवश्यक कार्यों में ही ट्रैक मेंटेनर की ड्यूटी लगाई जाय। भारतीय रेलवे मजदूर संघ के केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य कुन्दन कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी संस्थाओं में रेलवे सबसे बड़ी संस्था है एवं कोरोना से लड़ने के लिए सभी मैकेनिज्म रेलवे के पास उपलब्ध है जिससे रेलवे कर्मचारियों की जान बचा सकती है, अभी दो हजार से ज्यादा रेलवे कर्मचारियों की जान कोरोना की वजह से हो चुकी है।