हाथरस, जन सामना। शहर में बढ़ते अतिक्रमण एवं वर्षों से जमे पुराने अतिक्रमणों पर नगर पालिका प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी नहीं हटवा पाने पर उक्त अतिक्रमण को तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हटाया जा रहा है और आज शहर के डाकखाना वाली गली में अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से हटाते हुए रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में आज नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस फोर्स के साथ डाकखाना वाली गली में सड़क पर वर्षों से जमे अवैध अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाते हुए उक्त अतिक्रमणों को हटवाया गया और सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया। प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध अतिक्रमणकारियों में जहां खलबली मच गई है। वहीं अवैध अतिक्रमणकारियों को प्रशासन द्वारा स्पष्ट संदेश दिया गया है कि मार्ग व्यवधान करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा और अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया जाएगा। डाकखाना वाली गली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण हटवाने के दौरान नगर पालिका परिषद के ईओ डॉ. विवेकानंद एवं पालिका प्रशासन की पूरी टीम व पुलिस फोर्स साथ थी।
लाइब्रेरी एवं लर्निग सेन्टर का हुआ शुभारंभ
हाथरस, जन सामना। शहर के डाकखाना वाली गली में सुरेन्द्र लाइब्रेरी एवं लर्निग सेन्टर का भव्य शुभारंभ पूर्व सांसद राजेश दिवाकर द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर लर्निग सेन्टर के निदेशक दीपक शर्मा ने बताया कि लम्बे समय तक पढाई करने के लिए एक सुविधाजनक व अनुकूल वातावरण शहर के बच्चों के सफल परिणाम के लिए वरदान साबित होगी। इस दौरान कुछ बच्चों ने सेंटर में रजिस्ट्रेशन भी कराया। कार्यक्रम में राजकुमार, योगेश आचार्य, डॉ. योगेश, मनीष चाँदगोठिया, अभिमन्यु, शुभम, नैना गर्ग, जनप्रिय, महेंद्र, कंचन, शिवा, नेहा, विपुल सिंघानिया, प्रीति, विनीत, नितिन, रोहित, शिवम, आशीष शर्मा एडवोकेट, नितिन शर्मा एडवोकेट, डा. विकास कौशिक आदि मौजूद थे।
Read More »ऑनलाइन ठगी के शिकार आरक्षी को 20 हजार
फिरोजाबाद, जन सामना। ऑनलाइन फ्राड की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर एक पुलिसकर्मी के 20 हजार रूपये वापस दिलाये है। जिससे उसने राहत की सांस ली है। आरक्षी दीक्षित कुमार ने बताया कि उसके फोन पर 17 दिसम्बर को उसके वाट्सअप पर एक क्यूआर कोड़ आया उसके कुछ समय बाद एक अनजान नम्बर से फोन आया और उस कोड़ को स्कैन करने के लिये कहा गया। उसने आरक्षी को बातों में लेकर क्यूआर कोड़ स्कैन करा लिया। कोड स्कैन होते ही आरक्षी के खातें से 20 हजार रूपये कट गये। आरक्षी ने इसकी षिकायत तत्काल साईबर सैल को दी। साइबर सैल टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुये इस राशि को वापस दिलाया है। जिससे आरक्षी ने राहत की सांस ली है।
Read More »
नि शुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर 10 जनवरी को
फिरोजाबाद, जन सामना। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा माथुर वैष्य मंण्डलीय परिषद के तत्वाधान मेें नगर के फिरोजाबाद क्लब में विषाल निषुल्क अंग विहीन दिव्यांगों के कृत्रिम अंग माप षिविर का आयोजन 10 जनवरी को प्रात 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। यह जानकारी मुकेष कुमार गुप्ता मामा ने देते हुये बताया है कि इस षिविर में अंग विहीन दिव्यांग भाई बहिन के कृत्रिम अंग के माप लिये जायेंगे।
Read More »लूट के माल व तमंचा सहित एक लुटेरा गिरफ्तार
फिरोजाबाद, जन सामना। टूण्डला पुलिस ने राह चलते लूट पाट करने वाले एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लूटा हुआ सामान बरामद किया है। टूण्डला उपनिरीक्षक अखिलेश दीक्षित पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने मुखविर की सूचना पर जरौली कला कट से एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे का नाम जितेन्द्र यादव उर्फ मक्कारी पुत्र भूरी सिंह निवासी गढ़ी दरिगापुर टूण्डला बताया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, एक पल्सर बाइक, एक जोड़ी पायल व 1500 रूपये की नकदी बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लुटेरे का आपराधिक इतिहास भी है।
Read More »बालिका दिवस पर बालिकाओं को बताये उनके मूल अधिकार
फिरोजाबाद, जन सामना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय हाईस्कूल सिविल लाइन दबरई पर बालिका दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को उनके मूलभूत अधिकारों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। नामिका अधिवक्ता तूलिका अग्रवाल ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षा के अधिकार विषय पर कहा कि शिक्षा ही बालिकाओं के जीवन में उजाला ला सकती है। इसलिए प्रत्येक बेटी को मन लगाकर लक्ष्य तय करके पढाई करना चाहिए। उन्होने बालिकाओं के परिजनों का आवाहन करते हुए कहा कि बेटियों को भी बेटों की तरह ही समान समझना चाहिए। उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नही करना चाहिए। प्राधिकरण के नामिका अधिवक्ता आरिफ खान द्वारा बेटियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में अवगत कराया कि किसी समस्या के उत्पन्न हो जाने पर बेटियों को किसी भी प्रकार से परेशान होने की आवश्यकता नही है, पूरा देश व समाज आपके साथ है। अगर कहीं कोई समस्या होतो100 अथवा 1090 पर काॅल कर पुलिस द्वारा अपनी सुरक्षा एवं समस्या का निराकरण करा सकते है।
Read More »अबैध हॉस्पिटलो पर शहर काजी ने की चिंता व्यक्त
फिरोजाबाद, जन सामना। जनपद में अवैध और अनाधिकृत तरीके से संचालित हो रहे अस्पतालों को लेकर समाजसेवी व शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने चिंता व्यक्त की हैे। शहर काजी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों व गली मोहल्लों में इस तरह के अवैध अस्पतालव नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं जो कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत प्रतीत होती है। जनपद में स्वास्थ विभाग के अधिकारी अपनी आंखें मूंद कर कार्य कर रहे हैं। इस प्रकार से संचालित अवैध अस्पताल व क्लीनिक तथा अनाधिकृत चिकित्सकों के उपचार किये जाने की शिकायत यदि उच्च अधिकारियों से की जाती है तब जाकर स्वास्थ्य विभाग अपनी कार्यवाही करता है तथा कार्यवाही के नाम पर मात्र खानापूर्ति करके वाहवाही लूट ली जाती है। शहर काजी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस ओर मौन है जो की चिंता का विषय है, उन्होंने कहा कि मैं बतौर शहर काजी इस विषय पर जिलाधिकारी से मुलाकात कर भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत करूंगा तथा जिलाधिकारी को इस संबंध में साक्ष्य भी उपलब्ध कराऊँगा। शहर काजी ने कहा कि इस सम्बंध में जल्द ही शासन को पत्राचार कर शिकायत की जाएगी।
Read More »बिस्तर में आग लगने से सो रहे तीन बच्चे झुलसे
फिरोजाबाद,जन सामना। थाना उत्तर क्षेत्र पीपल नगर में बिस्तर में जलती मोमबत्ती बच्चों द्वारा लगा लेने से विस्तर में आग लग गई। जिसमें तीनों बच्चे झुलस गये। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। उत्तर क्षेत्र पीपल नगर में संजय का परिवार रहता है। पत्नी घर पर चूड़ी का काम कर रही थी। इसी दौरान अलमारी में रखी मोमबत्ती बच्चों ने गलती से बिस्तर पर लगा ली जिससे आग लग गई। आग की लपटों से घिरकर बिस्तर पर सो रहे तीनों बच्चे विकास (10), भावना (7), यश (3) झुलस गये। उन्हें आनन-फानन में आग बुझाकर जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां उन्हें उपचार दिया गया है। यह जानकारी झुलसे बच्चों की मां कमलेश ने अस्पताल में दी है। सूचना मिलने पर नगर विधायक मनीष असीजा ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है। विधायक मनीष असीजा ने बताया कि पीपल नगर में किराये पर रह रहे एक परिवार जिनकी पत्नी पड़ोसी के घर में जुड़ाई करने गयी थी तीन बच्चे छोटे छोटे हैं सो रहे थे किस तरह से आग लगी है बच्चे झुलस गये है। घर पर होकर आये हैं सब कुछ झुलस गये हैं।
अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
फिरोजाबाद,जन सामना। जनपद में अलग अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। शिकोहाबाद क्षेत्र के बोझिया कट के पास शनिवार को एक आयशर गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। जिससे आयशर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुँची थाना पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहाँ शव को पोस्टमॉर्टम गृह में रखवा दिया गया है। यह जानकारी शव लाने वाली थाना पुलिस ने दी है। मृतक की पहचान इमरान (21) पुत्र शाहिद खान निवासी चैमुखी कला, थाना तिजौरा, अलवर राजस्थान के रूप में की गई है। पुलिस ने सूचना मृतक के परिजनों को भेज दी है।
वही दूसरा हादसा थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के एटा रोड पर हुआ। जिमसें अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। शव खंदी में गिर पड़ा। जानकारी होने पर पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम हेतु जिला अस्पताल लेकर आयी। जसराना क्षेत्र के मोहम्मदपुर खेरिया निवासी मोनू (35) पुत्र प्रमोद कुमार बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की देर रात कहीं जा रहा था। इसी दौरान थाना शिकोहाबाद क्षेत्र एटा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव खंदी में गिर पड़ा। खंदी में पानी भरा हुआ था। षव कीचड़ में सन गया था। षनिवार की सुवह थाना पुलिस को जानकारी हुई तो वह शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लेकर आई है। यह जानकारी मृतक के भतीजे दीपक ने जिला अस्पताल में दी है।
महिला की गला रेतकर हत्या, घर में मिला शव
पति ने लगाया गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप
फिरोजाबाद,जन सामना। शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला हैंडल में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप गांव के ही एक युवक पर है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
षिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला हैंडल निवासी पप्पू ई-रिक्सा चलता है। वह रोजाना की तरह शनिवार को भी ई-रिक्सा चलाने के लिये घर से निकल गया। घर पर उसकी पत्नी कविता (30) थी। बताया जाता है कि वह खाना खाने जव घर लौटा तो उसकी पत्नी कविता उसे मृत अवस्था में घर में पड़ी मिली। यह देख वह सन्न रह गया। चीख पुकार मचने पर ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर षव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा है। इधर घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी अजय कुमार व एसपी ग्रामीण राजेष कुमार भी तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली है। इधर डाॅग स्कायड टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाये है। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि एक महिला का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी।