फिरोजाबाद, जन सामना। जनपद में अवैध और अनाधिकृत तरीके से संचालित हो रहे अस्पतालों को लेकर समाजसेवी व शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने चिंता व्यक्त की हैे। शहर काजी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों व गली मोहल्लों में इस तरह के अवैध अस्पतालव नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं जो कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत प्रतीत होती है। जनपद में स्वास्थ विभाग के अधिकारी अपनी आंखें मूंद कर कार्य कर रहे हैं। इस प्रकार से संचालित अवैध अस्पताल व क्लीनिक तथा अनाधिकृत चिकित्सकों के उपचार किये जाने की शिकायत यदि उच्च अधिकारियों से की जाती है तब जाकर स्वास्थ्य विभाग अपनी कार्यवाही करता है तथा कार्यवाही के नाम पर मात्र खानापूर्ति करके वाहवाही लूट ली जाती है। शहर काजी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस ओर मौन है जो की चिंता का विषय है, उन्होंने कहा कि मैं बतौर शहर काजी इस विषय पर जिलाधिकारी से मुलाकात कर भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत करूंगा तथा जिलाधिकारी को इस संबंध में साक्ष्य भी उपलब्ध कराऊँगा। शहर काजी ने कहा कि इस सम्बंध में जल्द ही शासन को पत्राचार कर शिकायत की जाएगी।