Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाइब्रेरी एवं लर्निग सेन्टर का हुआ शुभारंभ

लाइब्रेरी एवं लर्निग सेन्टर का हुआ शुभारंभ

हाथरस, जन सामना। शहर के डाकखाना वाली गली में सुरेन्द्र लाइब्रेरी एवं लर्निग सेन्टर का भव्य शुभारंभ पूर्व सांसद राजेश दिवाकर द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर लर्निग सेन्टर के निदेशक दीपक शर्मा ने बताया कि लम्बे समय तक पढाई करने के लिए एक सुविधाजनक व अनुकूल वातावरण शहर के बच्चों के सफल परिणाम के लिए वरदान साबित होगी। इस दौरान कुछ बच्चों ने सेंटर में रजिस्ट्रेशन भी कराया। कार्यक्रम में राजकुमार, योगेश आचार्य, डॉ. योगेश, मनीष चाँदगोठिया, अभिमन्यु, शुभम, नैना गर्ग, जनप्रिय, महेंद्र, कंचन, शिवा, नेहा, विपुल सिंघानिया, प्रीति, विनीत, नितिन, रोहित, शिवम, आशीष शर्मा एडवोकेट, नितिन शर्मा एडवोकेट, डा. विकास कौशिक आदि मौजूद थे।