फिरोजाबाद, जन सामना। टूण्डला पुलिस ने राह चलते लूट पाट करने वाले एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लूटा हुआ सामान बरामद किया है। टूण्डला उपनिरीक्षक अखिलेश दीक्षित पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने मुखविर की सूचना पर जरौली कला कट से एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे का नाम जितेन्द्र यादव उर्फ मक्कारी पुत्र भूरी सिंह निवासी गढ़ी दरिगापुर टूण्डला बताया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, एक पल्सर बाइक, एक जोड़ी पायल व 1500 रूपये की नकदी बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लुटेरे का आपराधिक इतिहास भी है।