Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बालिका दिवस पर बालिकाओं को बताये उनके मूल अधिकार

बालिका दिवस पर बालिकाओं को बताये उनके मूल अधिकार

फिरोजाबाद, जन सामना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय हाईस्कूल सिविल लाइन दबरई पर बालिका दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को उनके मूलभूत अधिकारों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।  नामिका अधिवक्ता तूलिका अग्रवाल ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षा के अधिकार विषय पर कहा कि शिक्षा ही बालिकाओं के जीवन में उजाला ला सकती है। इसलिए प्रत्येक बेटी को मन लगाकर लक्ष्य तय करके पढाई करना चाहिए। उन्होने बालिकाओं के परिजनों का आवाहन करते हुए कहा कि बेटियों को भी बेटों की तरह ही समान समझना चाहिए। उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नही करना चाहिए। प्राधिकरण के नामिका अधिवक्ता आरिफ खान द्वारा बेटियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में अवगत कराया कि किसी समस्या के उत्पन्न हो जाने पर बेटियों को किसी भी प्रकार से परेशान होने की आवश्यकता नही है, पूरा देश व समाज आपके साथ है। अगर कहीं कोई समस्या होतो100 अथवा 1090 पर काॅल कर पुलिस द्वारा अपनी सुरक्षा एवं समस्या का निराकरण करा सकते है। प्राधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल सिविल लाइन द्वारा बालिकाओं को भ्रुण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि सामाजिक कुरीतियों के बारें में अवगत कराते हुए कहा कि प्रत्येक बालिका को इन कुरीतियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। प्रशासन पूर्णतः आपके साथ है अगर कोई समस्या है तो तुरन्त अवगत कराए उसे छिपाऐं नहीं। इस कार्यक्रम के अवसर पर विधिक सेवा, संविधान के अधिकार व मूल कर्तव्य, कोविड-19 व सरल कानूनी ज्ञान माला की पुस्तकों का भी वितरण किया गया।