Monday, May 20, 2024
Breaking News

मानकों के अनुरूप मिट्टी उठान करने के दिए निर्देश

2016-12-05-1-ssp-mitti-khanan-knpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिह ने निर्देश दिए हैं कि डीईआईएए एवं डीईएसी समिति के सदस्य/विषेशज्ञ जिला स्तर पर लघु खनिजों के खनन हेतु पर्यावरण स्वच्छता का प्रमाणपत्र दिए जाने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बन्धित की पत्रावली पूरी तरह ईको प्रो है या नहीं इसके अलावा खनन एरिया के चारों ओर वन भूमि से नियमानुसार दूरी बनी रहे अन्यथा की दशा में जैव विविधता नियमों का उल्लंघन माना जाएगा जिसके तहत 10 लाख रूपये का जुर्माना व 5 वर्ष तक की सजा का प्रावधान जैव विविधता एक्ट में है। उन्होंने कहा है कि भूमि संरक्षण के नियमों, प्रदूषण के मानकों आदि का विशेष ध्यान ब्रिक फील्ड संचालक रखें।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में वन विभाग, कृषि विभाग, खनन निरीक्षक, पर्यावरण अधिकारी आदि को निर्देश दिए कि वे प्रस्तुत प्रस्तावों को एक बार फिर से अध्ययन कर लें। यदि कहीं किसी भी स्तर पर कोई कमी रह गयी हो तो उसे समय से दुरूस्त कर लें। मिट्टी उठान के दौरान ब्रिक फील्ड संचालक यह सुनिश्चित कर लें कि सभी आवश्यक मानकों को पूरा किया जा रहा है या नहीं। उपस्थित लीगल एडवाइजर्स को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों द्वारा मानक निर्धारित हैं जिनके अनुमति के पश्चात ही मिट्टी का उठान तथा ईंटों की पथाई का कार्य किया जाए।

Read More »

अकबरपुर तहसील दिवस 7 दिसम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला स्तरीय तहसील दिवस जो कि मंगलवार 6 दिसम्बर 2016 को तहसील अकबरपुर में आयोजित होना था डा0 भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सार्वजनिक अवकाष घोषित होने के चलते अब 7 दिसम्बर 2016 को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी के0 के0 गुप्ता ने दी है।

Read More »

कवि गोष्टी का आयोजन 31 को

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, ब्यूरो। यहां एकता जाग्रति मंच के तत्वाधान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसम्बर की रात्रि को एक सरस कवि गोष्टी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें गाफिल स्वामी, भवर सिंह भारती, डा0 राजेश गोयल, महेश पंछी, नवल किशोर शर्मा, डा0 लोकेश शर्मां, जलज दीप, नितिन रस्तोगी आदि कवि भाग लेगें। उक्त जानकारी नवनीत गर्ग ने दी।

Read More »

मऊ नखत में दंगल आयोजित

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गा्रम मऊ नखत में विगत वर्षों की भांति बीते रविवार को ऐतिहासिक दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का उद्घाटन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नन्दराम सोनकर द्वारा पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ए.एन. द्विवेदी, प्रधान वीर सिंह निशाद, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह, शिवनरेशनिशाद, इन्द्रजीत, के0 के0 विश्वकर्मा, लालसिंह निशाद, बद्री प्रसाद मिश्रा व कमेटी के सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे। दंगल में विभिन्न जिलों व राज्यों के पहलवान विवेक मथुरा, मोनू दिल्ली, प्रकाश फतेहगढ, शिवकुमार जालौन, विक्की हरियाणा, मुकेश कन्नौज, मोनू फिरोजाबाद, व विजय यादव मवई ने अपने अपने दांव पेंचों से कुश्ती की कला का प्रदर्शन किया। अन्त में विजय यादव ने फाइनल मुकाबला जीत कर दंगल का मान बढाया।

Read More »

दो मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। दो मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई पुलिस ने शवों को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात थाना सजेती क्षेत्र के आनूपुर मोड़ के पास ट्रक के टायर से गिट्टी निकाल रहा खलासी राजकुमार (35) पुत्र विजय पाल निवासी गड़रियनपुर घाटमपुर की दुर्घटना में मौत हो गई। दूसरी घटना शनिवार रात घने कोहरे के कारण ग्राम मदुरी में घटी, ग्राम जियापुर निवासी दिनेश (40) बाइक द्वारा हमीरपुर से गाॅव लौट रहा था। तेज रफ्तार कार की टक्क्र लगने से दिनेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिससे उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा से घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। जहाॅ डाक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया।

Read More »

राष्ट्रपति ने आर. वेंकटरमण की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री आर. वेंकटरमण की जयंती पर आज राष्ट्रपति भवन में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा पूर्व राष्ट्रपति वेंकटरमण के परिवार के सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रपति भवन में आर. वेंकटरमण के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।

Read More »

राष्ट्रपति ने नौसेना दिवस 2016 के अवसर पर भारतीय नौसेना को बधाई दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नौसेना दिवस 2016 के अवसर पर भारतीय नौसेना के सभी सदस्यों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें यह जानकार अत्यन्त प्रसन्नता है कि 4 दिसंबर, 2016 को नौसेना दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय नौसेना मजबूत, सक्षम और एक पेशेवर बल है जिसने प्रभावी रूप से हमारे राष्ट्रीय समुद्री हितों की रक्षा की है और महासागरों के पार मित्रता के सेतुओं का निर्माण किया है। भारतीय नौसेना ने समूचे हिंद महासागर क्षेत्र में सहायता और मानवीय सहायता प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में भारतीय नौसेना एक बहुआयामी और तकनीकी रूप से सक्षम बल और हमारे राष्ट्र के समक्ष आने वाली किसी भी समुद्री चुनौती का सामना करने में सक्षम नौसेना के रूप में परिवर्तित हो चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारतीय नौसेना हमारी राष्ट्रीय शक्ति के एक प्रभावी ताकतवर साधन के रूप में प्रगति करना जारी रखेगी।

नौसेना दिवस 2016 के अवसर पर राष्ट्रपति ने भारतीय नौसेना के सभी अधिकारियों, सैनिकों, असैनिक कर्मियों उनके परिवारों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

Read More »

शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। आगामी तेरह दिसम्बर को पड़ रहे मुस्लिम पर्व ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर्व को शांति, सौहार्द एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय कोतवाली प्रांगण में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश पाण्डेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिये चर्चा की गई और उसके समाधान के लिये निर्देश दिये गये। बैठक में प्रमुख रूप से इन्सपेक्टर अनिल कुमार, कसबा चैकी इन्चार्ज दिनेश मौर्या के अलावा दो दर्जन नागरिक मौजूद रहे। पीस कमेटी की बैठक की जानकारी न दिये जाने से तमाम नागरिक अपनी बात व समस्या बताने से वंचित हो गये। जिससे उनमें नाराजगी है।

Read More »

12वाॅ रजाई दान कार्यक्रम सम्पन्न

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। सर्दियों के प्रकोप के बीच समाज के हाशिये पर मौजूद गरीबों, मजदूरों को हाड़ कंपाऊ ठण्ड से बचाने के एक प्रयास के रूप में बीते वर्षों में कस्बे की परमार्थ सेवा समिति की ओर से रजाई दान की शुरू की गई मुहिम काम आ रही है। इसी क्रम में इस वर्ष भी बीते रविवार की दोपहर परमार्थ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के कुष्माण्डा देवी मन्दिर के परिसर में गरीबोे को 400 रजाइयाॅं दान में दीं। पात्रों का चयन कसबे के 30 किलोमीटर के दायरे में समिति के सदस्यों द्वारा घर घर जाकर किया गया था। नई, सुन्दर व टिकाऊ रजाइयाॅं प्राप्त कर गरीबों के चेहरे दमक उठे। पात्रों को भोजन कराकर दक्षिणा भी दी गई।

Read More »

झींझक व रसूलाबाद में स्वच्छता जागरूकता बैठक

विकास खण्ड झींझक व रसूलाबाद में स्वच्छता जागरूकता बैठक 5 व 7 दिसंबर को होगी – अजय कुमार श्रीवास्तव
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए तथा लोगों में स्वच्छता सम्बन्धी जागरूकता लाने के लिए जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में विकास खण्ड के मुख्यालय पर बैठको का आयोजन किया गया है। जिसमें सम्बन्धित विकास खण्डों के प्रधान, सहायक क्षेत्र पंचायत, आशाबहू, आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाईकर्मी, स0पि0अ0 तथा सचिव भाग लेगे। विकास खण्ड झींझक में 5 दिसम्बर को अपरान्ह 1 बजे से तथा विकास खण्ड रसूलाबाद में 7 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से बैठक का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Read More »