Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मऊ नखत में दंगल आयोजित

मऊ नखत में दंगल आयोजित

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गा्रम मऊ नखत में विगत वर्षों की भांति बीते रविवार को ऐतिहासिक दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का उद्घाटन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नन्दराम सोनकर द्वारा पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ए.एन. द्विवेदी, प्रधान वीर सिंह निशाद, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह, शिवनरेशनिशाद, इन्द्रजीत, के0 के0 विश्वकर्मा, लालसिंह निशाद, बद्री प्रसाद मिश्रा व कमेटी के सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे। दंगल में विभिन्न जिलों व राज्यों के पहलवान विवेक मथुरा, मोनू दिल्ली, प्रकाश फतेहगढ, शिवकुमार जालौन, विक्की हरियाणा, मुकेश कन्नौज, मोनू फिरोजाबाद, व विजय यादव मवई ने अपने अपने दांव पेंचों से कुश्ती की कला का प्रदर्शन किया। अन्त में विजय यादव ने फाइनल मुकाबला जीत कर दंगल का मान बढाया।