आतंकवाद विरोध दिवस में शपथ दिलाते मण्डलायुक्त
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आतंकवाद विरोध दिवस वर्ष 1992 से प्रति वर्ष 21 मई को मनाया जाता आ रहा है इस क्रम में गृह मंत्रालय भारत सरकार ने देश में सभी प्रशासनिक कार्यालयों में एक साथ प्रातः 11 बजे आतंकवाद के विरोध में शपथ पढ़वाने के निर्देश सभी कार्यालयों में उनके विभागाध्यक्षो द्वारा पढ़ाने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में आज मण्डलायुक्त पी० के० महान्ति ने अपने कार्यालय में अपर आयुक्त प्रशासन तथा अन्य कर्मचारियों को शपथ दिलायी। हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृण विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है।
Read More »थाना दिवस में आईं 2 शिकायतें
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। माह के तीसरे शनिवार को आज घाटमपुर कोतवाली व थाना सजेती में अधिकारियों ने बैठ कर नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनका निस्तारण किया। थाना दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी सुखबीर सिह यादव ने थाना घाटमपुर में फरियाद सुनी यहां दो शिकायतें आईं एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, दूसरी शिकायत का शीघ्र निस्तारण का आदेश दिया गया है। थाना सजेती में तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य थानाध्यक्ष प्रयागनारायण बाजपेई व राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी में दो शिकायतें आईं। दोनों शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एस0डी0एम0 घाटमपुर का कहना है कि अगर पुलिस दोनों पक्षों को मौके पर बुला ले, तो तमाम मामले अपने आप निपट जायेंगे।
Read More »असेण्ट स्कूल में मदर्स डे सप्ताह का समापन
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय असेण्ट पब्लिक स्कूल में आज शनिवार को कक्षा जी0जी0 से बारह तक के बच्चों की अभिभावक शिक्षक मीटिंग आयोजित की गई। इस मौके पर मदर्स डे सप्ताह का समापन दिवस भी धूम धाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे। बच्चों ने अभिभावकों को मदर्स डे के कार्ड देकर अपने प्रेम को व्यक्त किया और उनका आर्शीवाद भी लिया। और सभी माम्स के लिए डांसपार्टी के साथ साथ स्वादिष्ट रिफ्रेशमेंट पार्टी की भी व्यवस्था की गई थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत त्रिवेदी निदेशक मुकेश कुमार माथुर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए मदर्स डे वीक की बधाई दी और समापन दिवस में माता पिता का सम्मान और उनकी आशाओं को पूरा करने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर एक्टिविटी इंचार्ज नवीन प्रजापति पी0टी0आई0 भूपेन्द्र सचान योगेश द्विवेदी तथा शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
Read More »भाई ने भाई की डण्डे से की हत्या
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती रात मामूली विवाद के बाद मारपीट से नाराज भाई ने सोते समय हमला कर भाई की हत्या कर दी और लोगों के दौड़ने पर मौके से भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गा्रम चिल्ली निवासी बिहारी लाल विश्वकर्मा के पुत्र रवि विश्वकर्मा ने स्थानीय पुलिस को बताया कि शुकृवार देर करीब आठ बजे मेरे पिता व चाचा परशुराम विश्वकर्मा उर्फ छोटे बउवा के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। बाद मे ंपिता खाना खा पीकर चबूतरे में बिछी चारपाई पर सो गए। रात करीब साढे बारह बजे चाचा परशूुराम उर्फ छोटे बउवा ने अचानक सोते समय पिता के सर पर मोटे डण्डे से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिये, चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं और मेरी भाभी दौड़़ी तो हमलावर चाचा मौके से भाग निकला डण्डे के प्रहारों से पिता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले कर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेज दिया है। मृतक की पत्नी करीब 15 वर्ष पूर्व मर चुकी है। जब कि पचास वर्षीय आरोपी की शादी ही नहीं हुई है। तीसरा व सबसे छोटा भाई राजू उर्फ मलखान परिवार सहित पड़ोस में रहता है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटा डण्डा बरामद कर लिया है।
Read More »गरीबों, महिलाओं एवं उपेक्षित वर्गो को पूरा न्याय मिलना चाहिएः योगी
कानपुर जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश का प्रत्येक माफिया या अपराधी जान चुका है कि उनकी वर्तमान सरकार ने क्या दशा होने वाली हैं, अब अपराधी को वही भाषा बताया जायेगा जिस पर वह चलता हैं, इस हेतु प्रसाशन को पूर्ण रूप से स्वत्रन्त्र कर दिया गया है। वर्तमान सरकार किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं बल्कि सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखती है। वर्तमान शासन दृढ़ प्रतिज्ञ हैं कि कानून से ही शासन चलाया जाये। विकास कार्यो एवं जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध चलाये जायें। इसके साथ ही गरीबों, महिलाओं एवं उपेक्षित वर्गो को पूरा न्याय मिले इस हेतु कानून व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त रखना हैं। उक्त निर्देश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ ने केडीए के सभागार में मण्डलीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए दिये। उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक को निर्देशित किया कि प्रतिदिन पुलिस कर्मी गस्त लगायें, थाने में जन मानस का विश्वास बढ़े ऐसे प्रयास करें, एन्टीरोमियो में कोई भी दोषी छूटे नहीं और निर्दोष का उत्पीड़न न होने पाये।
Read More »कांशीराम कालोनी के लोगों ने किया विधायक का स्वागत
मुख्यमंत्री के सामने रखीं गई जन समस्याओं का होगा शीघ्र निराकरण: विधायक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जलेसर रोड स्थित कांशीराम कालोनी के नागरिकों ने एक स्वागत कार्यक्रम एवं जनसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर लोगों ने समस्याओं को उठाकर उनके निराकरण की मांग की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाथरस के भाजपा विधायक हरीशंकर माहौर, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अनुरोध शर्मा, हिजामं के प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य, हिजामं जिलाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, भाजपा नेता विष्णु गौतम, मुकेश कौशिक, संजय शर्मा, हिजाम के विभाग संयोजक संजय सिन्हा, जिला महामंत्री जितेन्द्र वार्ष्णेय प्रधान, जिला मंत्री सुनीत शर्मा, वीरांगना वाहिनी की जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा, जिला सम्पर्क प्रमुख देवेन्द्र ठाकुर, मीडिया प्रभारी अवधेश श्रोती, सुनीत आर्य, शिवशंकर गुलाठी, थान सिंह कुशवाहा मचांसीन थे। आशुकवि अनिल बौहरे, देवी सिंह निडर, गणपति गणेश की काव्य रचना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
महाराणा प्रताप के वंशजों को फ्री में शिक्षा मिलेगी, बनेंगे राशन कार्ड
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महाराणा प्रताप के वंशजों के बच्चे शिक्षा से वंचित होकर आज नवग्रह मंदिर के पास झुग्गी झोपड़ी में अपना आशियाना बनाकर जीवन यापन करने वाले हाकिम सिंह ने सभी लोगों की बैठक आयोजित की। बैठक में जिला निगरानी समिति के सदस्य व भाजपा जिला महामंत्री मोर्चा विनोद चैधरी उपस्थित थे। बैठक में विनोद चैधरी ने कहा कि बच्चों का एडमीशन फ्री होगा, ड्रेस फ्री मिलेगी और अन्य सुविधायें दिलवाई जाएंगी। एक बच्चे के हाथ में हथौड़ा देखकर ऐसा लगा कि जिस हाथ में कलम होनी चाहिये उसमें हथोड़ा है। जब उसका हाथ देखा तो बड़ा आश्चर्य हुआ और कहा कि वह बच्चे को फ्री पढ़ायेंगे।
Read More »सूचनायें न देने पर एसडीएम के जनसूचना अधिकारी पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत मांगी गई वांछित सूचनायें वास्तविक रूप से न देने पर उपजिलाधिकारी हाथरस के जनसूचना अधिकारी पर 250 रूपये प्रतिदिन तथा अधिकतम 25 हजार रूपये तक का जुर्माना लगाये जाने का आदेश दिया है। धर्मकुंज, पुराना मिल कम्पाउंड निवासी एवं आरटीआई कार्यकर्ता देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने उपजिलाधिकारी हाथरस के जनसूचना अधिकारी से सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत तहसील दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में पांच बिन्दुओं पर सूचनायें मांगी थीं जो उन्हें नहीं दी गईं।
Read More »नाले में तैरता शव देखकर मची अफरा-तफरी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव सहायपुर के निकट नाले में तैरते शव को देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों के अनुसार गांव सहायपुर-जगीपुर के युवक आज सुबह करीब पांच बजे दौड़ लगाने के लिए गांव से निकले ही थे कि गांव के निकट गंदे नाले में उन्होंने एक व्यक्ति के शव को तैरते देखा। जिसे देखकर युवकों की चीख निकल गई। नाले के निकट मची अचानक चीख पुकार को सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये। ग्रामीणों ने देखा कि एक साठ वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव नाले में तैर रहा है। नाले के किनारे खून भी पडा है। संभवतः हत्यारों ने वृद्ध की यहीं हत्या की और शव को गले में रस्सी बांधकर नाले में फेंक दिया। ग्रामीणों ने नाले में पडे वृद्ध के शव की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी एवं एसएसआई प्रवीन कुमार अपने हमराह एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को नाले से बाहर निकाला। काफी देर तक शव को नाले के किनारे पहचान के लिए रखा। मगर कोई पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्ट के लिए भिजवाया है। एसएचओ ने बताया कि शव को
Read More »