Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महाराणा प्रताप के वंशजों को फ्री में शिक्षा मिलेगी, बनेंगे राशन कार्ड

महाराणा प्रताप के वंशजों को फ्री में शिक्षा मिलेगी, बनेंगे राशन कार्ड

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महाराणा प्रताप के वंशजों के बच्चे शिक्षा से वंचित होकर आज नवग्रह मंदिर के पास झुग्गी झोपड़ी में अपना आशियाना बनाकर जीवन यापन करने वाले हाकिम सिंह ने सभी लोगों की बैठक आयोजित की। बैठक में जिला निगरानी समिति के सदस्य व भाजपा जिला महामंत्री मोर्चा विनोद चैधरी उपस्थित थे। बैठक में विनोद चैधरी ने कहा कि बच्चों का एडमीशन फ्री होगा, ड्रेस फ्री मिलेगी और अन्य सुविधायें दिलवाई जाएंगी। एक बच्चे के हाथ में हथौड़ा देखकर ऐसा लगा कि जिस हाथ में कलम होनी चाहिये उसमें हथोड़ा है। जब उसका हाथ देखा तो बड़ा आश्चर्य हुआ और कहा कि वह बच्चे को फ्री पढ़ायेंगे। महिलाओं ने भी राशन कार्ड की समस्याओं के बारे में बताया तथा कहा कि हमें राशन डीलर सामन नहीं देता। जब उनका राशन कार्ड देखा तो पीला राशन कार्ड था। उन्होंने नये आवेदन के लिये फार्म भरे और उनको फार्म दिये गये तथा उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की कई जानकारियां दी गईं। विनोद चैधरी ने कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, अभी तक वे सभी आवेदन फार्म के साथ जमा कर सकते हैं। बैठक में इस समुदाय के गिर्राज, विजय सिंह, राकेश, जितेन्द्र, माया देवी, मालती देवी, शारदा, जमुना देवी आदि उपस्थित थे।