रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। 9-स्थानीय प्राधिकारी जनपद रायबरेली के निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 15 मार्च 2022 को निर्वाचन की सूचना जारी कर दी गई है। 9-स्थानीय प्राधिकारी जनपद रायबरेली निर्वाचन का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष जिला मजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट रायबरेली है।9-स्थानीय प्राधिकारी जनपद रायबरेली निर्वाचन – क्षेत्र में विधान परिषद के सदस्य का निर्वाचन होना है। नामनिर्देशन-पत्र रिटर्निंग आफिसर को या अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) 19 मार्च 2022 से अपश्चात् (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11ः00 बजे पूर्वान्ह और 3ः00 बजे अपरान्ह के बीच न्यायालय कक्ष जिला मजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट रायबरेली में परिदत्त किए जा सकेंगें। नामनिर्देशन-पत्र के प्रारूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगे।
Read More »अभय दाता मंदिर में मानस पाठ व भंडारे का किया आयोजन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनने के शुभ अवसर पर एवं सदर विधानसभा से बहन आदिति सिंह की ऐतिहासिक विजय के अवसर पर भवानी पेपर मील स्थित अभय दाता मंदिर परिसर में श्रीरामचरितमानस का पाठ एवं भंडारे का आयोजन, भारतीय जनता पार्टी के युवा कर्मठ जुझारू जिला मंत्री भाई विवेक शुक्ला व युवा समाजसेवी भाई बाबी सिंह जी के द्वारा कराया गया।इस कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में मोहित निगम, उदय, जय सिंह नामित सभासद नगर पालिका परिषद रायबरेली विश्व प्रकाश पाठक जिला सह मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह जिला मीडिया प्रभारी भाई विजय बाजपेई कार्यक्रम के समापन अवसर पर हवन की पूर्णाहुति में पूर्व ब्लाक प्रमुख अमावा कमलेश सिंह नगर पालिका परिषद अध्यक्षा पूर्णिमा श्रीवास्तव प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव नागेंद्र सिंह परिहार, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Read More »किसी भी दशा में बजट लैप्स-समर्पण की स्थिति उत्पन्न न हो: सीडीओ
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने सभी सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति में कुछ ही दिन अवशेष है। यहाँ यह स्पष्ट करना है कि जिन विभागों को वर्ष 2021-22 में सक्षम स्तर से बजट की स्वीकृतियां प्राप्त हुई है। उनका आहरण वित्तीय वर्ष के अंतर्गत ही नियमानुसार सुनिश्चित कर लिया जाए। किसी भी दशा में बजट लैप्स/समर्पण की स्थिति उत्पन्न न हो।
Read More »डीएम ने बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का किया शुभारंभ
Read More »
श्याम फाग महोत्सव में जमकर उड़ा अबीर गुलाल और भक्तों ने खेली फूलों की होली
सिकंदराराऊ। लाड़ला खाटू वाला सेवा समिति सिकंदराराऊ के तत्वावधान में श्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को नगर के रामलीला मैदान स्थित महादेव मंदिर पर श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान खाटू श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार कर भव्य छप्पन भोग व फूल बंगला सजाया गया। भजन संध्या में बुलंदशहर की सुप्रसिद्ध गायिका भावना सिंह ने अपने भजनों से समां बांध दिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने फूलों की होली भी खेली। इससे पूर्व पंडित अरुण पचौरी ने विधि विधान के अनुसार वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना कराई।भावना सिंह ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद लिया। बीच-बीच में श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्ति की बयार बहने लगी।
Read More »आजाद समाज पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस एवं कांशीराम का जन्म दिन
सिकंदराराऊ । आजाद समाज पार्टी के तत्वावधान में बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब का 88 वां जन्मदिवस एवं आजाद समाज पार्टी का स्थापना दिवस जीटी रोड स्थित अंबेडकर पार्क में मनाया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी संपन्न हुई ।जिसमें मान्यवर कांशीराम द्वारा बहुजन समाज के हित में किए गए त्याग एवं जन कल्याणकारी कार्यों की सराहना की गई तथा उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मान्यवर कांशीराम के आदर्शों पर चलकर गरीब एवं बेसहारा लोगों की मदद करने का संदेश दिया। जिसको आजाद समाज पार्टी पूर्ण रूप से निभाएंगी। भारत में मात्र यही एक ऐसी पार्टी है जो मान्यवर काशीराम के सिद्धांतों पर चलकर गरीब असहाय और बहुजन का उत्थान कर सकती है
Read More »गैस सिलेन्डर में आग के साथ धमाका: छत उड़ी, मां बेटा रेफर
हाथरस। हाथरस गेट क्षेत्र के गांव चिंतापुर में आज तड़के सुबह गैस सिलेंडर में लीक हो रही गैस के चलते मकान में भयंकर आग लग गई और मकान की छत भी भरभरा कर गिर पड़ी। वहीं इस हादसे में मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नाजुक हालत में उपचार हेतु अलीगढ़ रेफर किया गया है तथा घटना की खबर से पूरे गांव में भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
Read More »मिलावटी मिठाईयों को लेकर खाद्य विभाग की छापेमारी,खलबली
हाथरस। होली के पावन पर्व पर जहां घर-घर में मिठाईयां, गुजिया आदि बनाने का दौर चल रहा है। वहीं दुकानों पर भी खाद्य पदार्थों की जमकर बिक्री हो रही है और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री की रोकथाम के लिए आज एसडीएम सदर द्वारा खाद्य विभाग की टीम के साथ शहर के कई मिष्ठान दुकानों पर छापेमारी की गई और सैंपल भरे गए। प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में की गई छापेमारी से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई।जानकारी के मुताबिक होली के पावन पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने के लिए आज एसडीएम सदर अंजली गंगवार के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम द्वारा शहर की कई मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की गई और उन दुकानों से सैंपल भी भरे गए।
Read More »स्कूटी ठीक करने में लगी आग,हडकम्प
हाथरस। तालाब चौराहा पर ओवरब्रिज के नीचे आज उस वक्त भारी हडकम्प एवं अफरा-तफरी मच गई जब एक मिस्त्री द्वारा स्कूटी को ठीक करते समय उसमें अचानक आग लग गई और आग लगने की घटना से भारी हड़कंप मच गया। बताया जाता है तालाब ओवरब्रिज के नीचे एक बाइक एवं स्कूटी मिस्त्री द्वारा एक स्कूटी की रिपेयरिंग की जा रही थी और रिपेयरिंग के दौरान स्कूटी में अचानक आग लग गई।
Read More »होली पर्व पर विशेष सर्तकता व सुरक्षा के निर्देश
हाथरस। जिला मजिस्ट्रेट रमेश रंजन ने अवगत कराया है कि प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष होली का पर्व 17 मार्च तथा शब-ए-बारात 19 मार्च का पर्व बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जायेगा। इस त्यौहार पर विशेष सतर्कता बरतते हुए शान्ति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु जनपद में निम्न मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।उप जिला मजिस्ट्रेट हाथरस अंजलि गंगवार को संपूर्ण तहसील क्षेत्र हाथरस, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट अंकुर वर्मा को संपूर्ण नगर क्षेत्र हाथरस, उप जिला मजिस्ट्रेट सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे को संपूर्ण तहसील क्षेत्र सादाबाद, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजकुमार यादव को संपूर्ण नगर क्षेत्र सादाबाद, उप जिला मजिस्ट्रेट सिकंदराराऊ वेद सिंह चौहान को संपूर्ण तहसील क्षेत्र सिकंन्द्राराऊ, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट शिव सिंह को संपूर्ण नगर क्षेत्र सिकन्द्राराराऊ, उप जिला मजिस्ट्रेट सासनी नीतू रानी को संपूर्ण तहसील क्षेत्र सासनी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट मनोज सिंह को संपूर्ण नगर क्षेत्र सासनी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
Read More »