Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  गैस सिलेन्डर में आग के साथ धमाका: छत उड़ी, मां बेटा रेफर

 गैस सिलेन्डर में आग के साथ धमाका: छत उड़ी, मां बेटा रेफर

हाथरस। हाथरस गेट क्षेत्र के गांव चिंतापुर में आज तड़के सुबह गैस सिलेंडर में लीक हो रही गैस के चलते मकान में भयंकर आग लग गई और मकान की छत भी भरभरा कर गिर पड़ी। वहीं इस हादसे में मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नाजुक हालत में उपचार हेतु अलीगढ़ रेफर किया गया है तथा घटना की खबर से पूरे गांव में भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव चिंतापुर में आज तड़के सुबह करीब 4 बजे सतपाल सिंह की पत्नी  पिंकी अपने करीब 2 वर्षीय मासूम पुत्र के लिए घर की रसोई में दूध गर्म करने के लिए गई और जब किचिन में पहुंच कर गैस को जैसे ही चालू किया, वैसे ही अचानक पूरे किचन में आग लग गई और आग की लपटें निकलने से पूरे घर में आग लग गई। जिससे गांव में आग लगने की खबर को सुनकर भारी अफरा तफरी एवं भगदड़ मच गई और इस हादसे में पिंकी एवं उनका 2 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गैस सिलेंडर में लगी आग के कारण जहां मकान की छत उड़ गई वहीं दीवारें भी चटक गई और बचाव के लिए गांव के तमाम ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े तथा आग पर जैसे तैसे ग्रामीणों ने काबू पाया और घायल मां बेटा को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया। जहां से दोनों को गंभीर हालत में उपचार हेतु अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हो सकता है कि रात्रि को खाना बनाने के बाद गैस सिलेंडर से गैस को बंद करना भूल गए होंगे और रात भर किचन में गैस लीकेज होती रही और सुबह 4 बजे जब पिंकी दूध गर्म करने के लिए गई तो उसमें अचानक गैस चालू करते ही धमाका हो गया और पूरे घर में आग लग गई। जिससे गंभीर हादसा हो गया।घायल मां बेटा का अलीगढ़ में उपचार चल रहा है।