Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का किया शुभारंभ

डीएम ने बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का किया शुभारंभ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन के ग्राउण्ड में दो दिवसीय मण्डलीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का जिलाधिकारी ने आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिताओं के बारे में बीएसए से सम्पूर्ण जानकारी ली। बीएसए द्वारा बताया गया कि मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह में जनपद हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव एवं रायबरेली जनपदों के बालक/बालिकाओं द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया है। खेल कार्यक्रम के अनुसार 15 मार्च को प्रथम सत्र में प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिकाओं का खो-खो, कबड्डी, लम्बी कूद व 100 मी0 दौड़ तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिकाओं का 100 मी0 दौड़, खो-खो, हाकी, वालीबाल, बैडमिन्टन, लम्बी कूद का आयोजन किया गया तथा द्वितीय सत्र में प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिका के 50 मी0 व 200 मी0 दौड़ एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिका के 200 मी0 दौड़, कुश्ती, गोला व डिस्कस क्षेपण, 400 मी0 दौड सहित समूह गान/लोकगीत/लोकनृत्य/राष्ट्रीय एकांकी/अन्त्याक्षरी का प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इसी प्रकार 16 मार्च को प्रथम सत्र में प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिका का 400 मी0 दौड़ व उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिका का 600 मी0 दौड़, ऊँची कूद, योगा, खो-खो, कबड्डी फाइनल, जूडो, व्यायाम विशेष प्रदर्शन सहित अवशेष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।