फिरोजाबाद। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के द्वारा श्री आर.के. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटला में किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध, कला व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 210 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बच्चों ने निबंध, कला, वाद-विवाद प्रतियोगिता में बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्राओं को साफ-सफाई, आयरन फोलिक एसिड टेबलेट्स, हाइजीन इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। कार्यक्रम में डा. राहुल यादव, डा. दिनेश शर्मा, दुर्गा यादव, हेमलता यादव और विद्यालय प्रधानाचार्या खेमलता गुप्ता एवं समस्त स्टाफ आदि मौजूद रहा।
Read More »पार्षद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कराने की मांग
फिरोजाबाद। वार्ड न. 53 बगिया की पार्षद मेहजबी बेगम एवं क्षेत्रिय जनता के द्वारा क्षेत्र में चल रहे प्राईमरी बेसिक स्कूल में नियुक्त अध्यापकों की शैक्षिक योग्यता की जांच करने एवं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या की जांच किये जाने को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक शिकायती पत्र लिखा है।मौहल्ला कुरैशियान में स्थित बेसिक प्राईमरी स्कूल में सरकार के द्वारा गरीब एवं असहाय बच्चों को शिक्षित किये जाने के लिये शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।
Read More »महापौर ने 44 लाख रूपए के सड़क निर्माण की रखी आधारशिला
फिरोजाबाद। नगर निगम मेयर ने गुरूवार को दो वार्डो में लगभग 44 लाख के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। यह निर्माण कार्य लगभग 15 वे वित्त की धनराशि से सम्पन्न कराएं जाएंगे।महापौर नूतन राठौर ने सबसे पहले वार्ड सं. 13 में एस.एन. सर्विस रोड से अटल पार्क के किनारे ट्रॉमा सेन्टर होते हुए सौ-शैय्या अस्पताल तक हॉटमिक्स द्वारा सडक के चौडीकरण, सृदृढ़ीकरण, वाइट पट्टी एवं नाली, साइड पटरी व कलर्ड इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण कार्य का हवन पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य लगभग 36 लाख 78 हजार रूपए की धनराशि से कराया जायेगा। इसके बाद इसी वार्ड के मौ. मौहल्ला विभव नगर में स्थित शंकर जी महाराज मन्दिर के प्रांगण की बाउण्ड्री का निर्माण कार्य का शिलान्यास भूमि पूजन कर किया।
Read More »संविदा कर्मचारियों व आशाओं ने काली पट्टी बॉधकर किया विरोध
फिरोजाबाद। प्रदेश आहवान पर गुरूवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर संविदा कर्मचारियों आशाओं ने सात सूत्री मॉगों को लेकर काली पट्टी बॉध कर विरोध किया। वही वैक्शीनेशन कार्य से अवकाश रहा है। जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आज अपनी सात सूत्री जायज मॉगों को लेकर संविदा कर्मचारियों, आशाओं द्वारा काली पट्टी बॉध कर विरोध करते हुए कोराना वैक्शीनेशन का कार्य से अवकाश रखा है। कर्मचारियों ने बताया कि उ.प्र. रा’ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों, आशाओ से पिछले 2 वर्षोंं से कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी व कोविड टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में निरन्तर अपनी सेवा प्रदान कर पूर्ण योगदान दे रहे हैं। जिसके दौरान संविदा कर्मचारियों से प्रत्येक राजकीय अवकाशों व साप्ताहिक अवकाशों में भी लगातार विभागीय कार्य लिया जा रहा है।
Read More »मिशन शक्ति फेज-3 के चलते छात्राओं को किया जगरूक
फिरोजाबाद। मिशन शक्ति फेज-3 के चलते आज नगर के दाऊदयाल महिला विद्यालय में महिला थानाध्यक्ष द्वारा बालिकाओं को नारी कल्याण कारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वही पुलिस विभाग द्वारा चलाये गये नारी सम्मान कार्यक्रम की जानकारी दी।
Read More »ट्रेलर और टैंकर की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
फिरोजाबाद। सिरसागंज क्षेत्र गुराऊ कठफोरी टोल प्लाजा के पास ट्रेलर और टैंकर की टक्कर में एक की मौत व दो लोग गंभीर घायल हो गये है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम व घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। सिरसागंज क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 गुराऊ टोल प्लाजा के पास विगत रात्रि लगभग एक बजे इटावा की तरफ से सिरसागंज की तरफ जा रहा ट्रेला जिसमें लोहे की मोटी-मोटी चादर लोड थी। वह अनियंत्रित होकर डिवाडर पार करते हुये दूसरी साइड पर आ गया।
Read More »रंगोली के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरूक
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वीप/मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट प्रागढ़, अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे, शुक्ल तालाब परिसर में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा बनायी गयी मतदाता जागरूकता रंगोली का अवलोकन किया तथा छात्राओं द्वारा सुन्दर रंगोली बनाये जाने पर बधाई भी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान भारत निर्वाचन आयोग की एक पहल है। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को उनके मत के अधिकारों के प्रति व आगामी मतदान में शत प्रतिशत मत देने के लिए जागरूक करना है, साथ ही वह व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो उसको मतदाता बनने के लिए जागरूक करना था, उन्होंने कहा कि 27 नवंबर को प्रशासन द्वारा पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिससे की कोई भी मतदाता छूटे नहीं।
Read More »भाजपा युवा मोर्चा ने चलाया सदस्यता अभियान
सिकन्दराराऊ। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में भाजपा नेता उदय पुंढीर ने युवा मोर्चा की टीम के साथ सदस्यता अभियान चलाया गया तथा भाजपा की नीतियों से लोगों को जागरूक किया। उदय पुंढीर के नेतृत्व में मिस्ड काल के माध्यम से काफी लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई तथा उन्होंने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जो विकास किए हैं वह किसी से छिपे नहीं है। जनता भाजपा के साथ है।पुंढीर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम युद्घ स्तर पर होना चाहिए। पार्टी के हर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
Read More »बिजली ट्रांसफार्मर फटने से घरों में अंधकार
सिकंदराराऊ। कस्बा के 33 / 11 उपकेंद्र पर लगा 5 एमबीए ट्रांसफार्मर गुरुवार को अचानक धूं धूं कर जल गया। जिसके चलते कस्बा में बिजली का गहरा संकट उतपन्न हो गया। विभागीय कर्मचारियों द्वारा उक्त ट्रांसफार्मर को दुरस्त करने का प्रयास किया गया। किंतु उन्हें कोई सफलता नहीं मिली । जिसके चलते हुए का पूरा कस्बा पूरी रात अंधकार में डूबा रहा ।सुबह 9 बजे अचानक 33/ 11 बिजली घर पर लगे 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गई । जिसके चलते हुए कस्बा की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। कर्मचारियों द्वारा उसको दुरस्त करने की काफी कोशिश की गई। किंतु कर्मचारियों को देर शाम तक इसमें कोई सफलता नहीं मिली। ट्रांसफार्मर के अचानक धूं धूं कर जाने के कारण कस्बा में बिजली का गहरा संकट छा गया ।
Read More »अवैध कब्जा करने की एसडीएम से शिकायत
सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव नगला अदू में एक सार्वजनिक कुआं को अवैध रूप से पाटकर खेत में मिलाने की शिकायत उप जिलाधिकारी से की गई है ।उप जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं।गांव नगला अदू निवासी दानसहाय ने उप जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा है कि गांव में एक सार्वजनिक कुआं है। जिस पर गांव के लोगों द्वारा शादी विवाह एवं अन्य अवसरों पर पूजन का कार्यक्रम किया जाता है ।उक्त कुआं को गांव के ही एक व्यक्ति रहे अवैध रूप से पाटकर अपने निजी खेत में मिला लिया है। जब मना किया तो झगड़ा करने पर अमादा हो गया। कुएं पर अवैध कब्जा किए जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जनहित में कुएं को कब्जा मुक्त कराया जाए। उप जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
Read More »