Monday, November 25, 2024
Breaking News

गाजे-बाजे के साथ निकली बाबा डॉ भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा

फिरोजाबादः संवाददाता। रविवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा समिति द्वारा डॉ भीमराव आंबेडर की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ आंबेडकर भवन नई बस्ती स्थित निकाली गई। शोभायात्रा में महात्मा ज्योतिबा राव फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, सावित्रीबाई फुले, सम्राट अशोक, कांशीराम साहब एवं बाबा साहब के जीवन पर आधारित झांकिया रही।
शोभायात्रा का शुभारम्भ सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। वहीं पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट, नगर विधायक मनीष असीजा और बसपा लोकसभा प्रत्याशी चौधरी बशीर ने फीता काटकर किया। शोभायात्रा नई बस्ती से प्रारम्भ होकर, सेंटर चौराहा, घंटाघर, इमामबाड़ा चौराहा, रसूलपुर आंबेडकर पार्क होते हुए हाजीपुरा चौराहा, मोहम्मदपुर, मोहल्ला दुली, डाकखाना चौराहा, कोटला रोड, नागला मिर्जा, सैलई, बंबा बाईपास, थार फूटा चौराहा, रैपुरा रोड, इंदिरा कॉलोनी, कोटला चुंगी, नगला करन सिंह होते हुए आंबेडकर महाविद्यालय पर पहुंचकर समाप्त होगी।

Read More »

मेरा संस्थान, मेरा विद्यार्थी विषय पर विचार गोष्ठी हुई आयोजित

फिरोजाबादः संवाददाता। चंद्रनगर महानगर मे विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा ’मेरा संस्थान, मेरा विद्यार्थी’ विषय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमे इंटर कॉलेज के संचालक उपस्थित रहे। उन्होंने अपने विद्यार्थी के शिक्षा के क्षेत्र मे किये गए कुछ प्रयोगों के बारे मे बताया। कार्यक्रम मे 34 संचालको ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में महानगर संघचालक प्रदीप जी ने आर्शीवचन देकर कार्यक्रम का समापन किया।

Read More »

गुमशुदा बालक को बरामद कर परिजनों को सौंपा

शिकोहाबादः संवाददाता। थाना पुलिस ने एक गुमशुदा (8) बालक को सकुशल खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बालक को सकुशल मिलने पर परिवार के लोगों ने थाना पुलिस की सराहना की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत रविवार को थाना पुलिस ने एक आठ वर्षीय बालक को बरामद कर लिया। बताया गया है कि यह बालक अपनी रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में भाग लेने आया था। लेकिन किसी तरह से यह गुम हो गया। इसकी तलाश के लिए परजनों ने काफी प्रयास किया, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजन थाना फरिहा पहुंचे और बालक की गुमशुदी की तहरीर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर काफी प्रयास के बाद बालक को रोडवेज बस स्टैंड के पास से बरामद कर लिया।

Read More »

वृंदावन बाल विकास परिषद ने सुरम्या शर्मा को किया सम्मानित

मथुरा। परिक्रमा मार्ग स्थित अम्माजी गार्डन पर वृंदावन बाल विकास परिषद के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली वृंदावन निवासी सुरम्या शर्मा का नागरिक अभिनंदन करने के साथ उन्हें ब्रज गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। अध्यक्षता करते हुए ब्राह्मण महिला सभा की संस्थापिका प्रभात शर्मा ने कहा कि वृंदावन में 17 वर्ष तक लगातार पालिकाध्यक्ष के रूप समाज की सेवा करने वाले मगनलाल शर्मा की पौत्री सुरम्या शर्मा ने अपनी पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ते हुए सिविल सेवा का जो संकल्प लिया है। वह वास्तव में सराहनीय व अनुकरणीय है।
मुख्य अतिथि डॉ चीनू जैन ने कहा कि आज समाज के हर क्षेत्र में बालिकाएं आगे बढ़कर परचम लहरा रही है और जिस तरह सुरम्या ने यूपीएससी में परचम ले रहा है। वह ब्रजभूमि के लिए गौरव की बात है।

Read More »

जिम्मेदारों की अनदेखी से सैकड़ों परिवारों को नसीब नहीं है ‘स्वच्छ हवा’

कानपुर। खुले नाला में बह रहे खतनाक रसायन व सीवर के प्रदूषण युक्त पानी से पैदा होने वाली दुर्गन्ध के बीच सैकड़ों परिवारों के लोग जीवन यापन करने पर मजबूर हैं। यहाँ से अनेक जनप्रतिनिधि भी आये दिन गुजरते हैं लेकिन किसी को यहाँ के वासिन्दों की मजबूरी नजर नहीं आती ! यहाँ के लोग बेबस हैं, उनका मानना है कि कोई जनप्रतिनिधि उनकी बात को सुनने वाला नहीं है।
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं कानपुर स्मार्ट सिटी के दक्षिणी क्षेत्र में जरौली फेस 1 व 2 के बीच बह रहे नाला की। कानपुर को स्मार्ट सिटी भले ही घोषित कर दिया गया हो लेकिन यह नाला आज भी स्मार्ट नहीं बन पाया है और दुर्गन्ध व खतरनाक रसायन युक्त पानी खुले में बहने पर मजबूर है और लोग बदबूदार सांस लेने पर मजूबर। यह खुला नाला, गोविन्द नगर, बर्रा-2, बर्रा विश्व बैंक, जरौली फेस-1 व 2 के बीच से होते हुए पाण्डु नदी में मिलता है और पाण्डु नदी का पानी जहरीला बना रहा है। इस खुले नाला में रसायनयुक्त पानी के साथ-साथ भारी मात्रा में सीवर का प्रदूषण युक्त पानी बहता है। ‘स्वच्छ हवा’ की दृष्टि से बात करें तो अन्य ऋतुओं में कुछ गुंजाइस रहती है लेकिन गर्मी ऋतु में यहाँ के निवासियों को सांस लेना दूभर रहता है। दिन में दुर्गन्ध (बदबूदार हवा) का अहसास भले ही कम हो लेकिन जैसे-जैसे दोपहर के बाद शाम होती जाती है, वैसे-वैसे दुर्गन्ध (पानी की सड़ान्ध) बढ़ती जाती है और रात्रि होते-होते यहाँ के वासिन्दों व दुकानदारों का सांस लेना दूभर हो जाता है।

Read More »

बच्चों ने रैली निकालकर व मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय के निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद ओमप्रकाश अकेला के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं संविलियन विद्यालय सिविल लाइन दबरई के बच्चों द्वारा मानव श्रंखला बनाकर, स्लोगन के माध्यम से आने जाने वाले लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने आन बान और शान से सरकार बने मतदान से, आओ मिलकर अलख जगायें शत प्रतिशत मतदान कराऐं, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, आदि नारे लिखे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

Read More »

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भाजपा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह के लिए मांग वोट

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह के नामांकन सभा को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बीते एक दशक में देश के गरीब, पिछड़े, दलित, जरूरतमंदों को जो हक अदा किया है, वो ऐतिहासिक, अविस्मरणीय, अकल्पनीय है। इंडी गठबंधन सिर्फ औपचारिकता का गठबंधन है, कोई रेली नहीं हुई सिर्फ एक प्रेस कांफ्रेंस साझा हुआ है। परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेताओं को मोदी जी की गारंटी बैचेन कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जारी भाजपा का संकल्प पत्र सभी वर्गों के विकास एवं विकसित भारत का आधार है। पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा, उसे करके दिखाया, जो 60 वर्षों में नहीं हुआ है। यही मोदी जी की गारंटी है। भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब, सभी को सशक्त करता है। पीडीए गठबंधन केवल जुमलेबाजी। उन्होने मंच से भाजपा को फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में प्रचंड जीत दिलाने का आह्वान किया।

Read More »

भाजपा व बसपा सहित 11 नामांकन हुए दाखिल

फिरोजाबाद। लोकसभा चुनाव में भाजपा, सपा और बसपा समेत 23 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। शुक्रवार को 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव ने पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। इसके साथ ही कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में नामांकन किया है। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह ने दो नामांकन दाखिल किए है तो वहीं बीएसपी प्रत्याशी चौधरी बशीर ने भी दो सेट जमा कराए हैं। इनके साथ ही कुल मिलाकर शुक्रवार को 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। फिरोजाबाद लोकसभा सीट में 23 प्रत्याशियों ने 30 नामांकन सैट दाखिल किए।

Read More »

मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण 28 से 30 तक

हाथरस। जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण 28, 29 व 30 अप्रैल को दो पालियों में प्रातः 9.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक तथा 1 मई को माइक्रोऑवजर का प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट का दोपहर 1 बजे से साय 4 बजे तक सेंट फांसिस इण्टर कॉलेज (सीनियर विंग) अलीगढ़ रोड पर कराया जाना है। प्रभारी अधिकारी/सहायक अधिकारी प्रशिक्षण को आदेशित किया जाता है कि उक्त तिथियों में प्रशिक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें।

Read More »

बिजली विभाग की कारगुजारी जनता पर पड़ रहीं भारी

मथुरा। बिजली विभाग की कारगुजारी से मथुरा में जनता परेशान है। विभाग में कोई उपभोक्ता की सुनने को तैयार नहीं है। विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों से जेई और अधिकारी वसूली करा रहे हैं। नौहझील के व्यापारी टोली मोहल्ला निवासी बुजुर्ग विधवा महिला अपने घर का एक किलोवाट का कनेक्शन कराने ऑफिस पहुंची थी। यहां लाइनमैन योगेश संविदा पर तैनात है। वह सीएससी पर बैठा मिला। उसने कनेक्शन की रसीद के नाम पर 1800 रुपये लिए। महिला ने जब इसकी रसीद मांगी तो उसे 1306 रुपये की रसीद दी। महिला ने 494 रुपये फालतू लेने का कारण पूछा तो उसने उसे फटकारा। फिर धमकाकर वहां से भगा दिया। महिला ऑफिस पहुंची तो वहीं भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। घटना से क्षेत्रीय उपभोक्ताओं में रोष है। उपखंड पर तैनात जेई अशोक शर्मा ने कहा कि बीच में विद्युत सप्लाई ग्रामीण में दी जा रही थी। उस समय 1306 की रसीद थी। अब विद्युत सप्लाई टाउन में होने वाली है, इसलिए 1800 रुपये लिए गए हैं। वहीं 1306 की रसीद क्यों दी गई, इस पर जेई भी चुप्पी साध गए।

Read More »