Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गाजे-बाजे के साथ निकली बाबा डॉ भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा

गाजे-बाजे के साथ निकली बाबा डॉ भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा

फिरोजाबादः संवाददाता। रविवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा समिति द्वारा डॉ भीमराव आंबेडर की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ आंबेडकर भवन नई बस्ती स्थित निकाली गई। शोभायात्रा में महात्मा ज्योतिबा राव फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, सावित्रीबाई फुले, सम्राट अशोक, कांशीराम साहब एवं बाबा साहब के जीवन पर आधारित झांकिया रही।
शोभायात्रा का शुभारम्भ सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। वहीं पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट, नगर विधायक मनीष असीजा और बसपा लोकसभा प्रत्याशी चौधरी बशीर ने फीता काटकर किया। शोभायात्रा नई बस्ती से प्रारम्भ होकर, सेंटर चौराहा, घंटाघर, इमामबाड़ा चौराहा, रसूलपुर आंबेडकर पार्क होते हुए हाजीपुरा चौराहा, मोहम्मदपुर, मोहल्ला दुली, डाकखाना चौराहा, कोटला रोड, नागला मिर्जा, सैलई, बंबा बाईपास, थार फूटा चौराहा, रैपुरा रोड, इंदिरा कॉलोनी, कोटला चुंगी, नगला करन सिंह होते हुए आंबेडकर महाविद्यालय पर पहुंचकर समाप्त होगी। शोभायात्रा में लगभग तीन दर्जन झांकियां शामिल होंगी। शोभायात्रा में महात्मा ज्योतिबा राव फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, सावित्रीबाई फुले, सम्राट अशोक, कांशीराम साहब, बाबा साहब के जीवन पर आधारित झांकिया रहीं। शोभायात्रा में अध्यक्ष रवि आनंद, हेमंत प्रताप सिंह, अनिल भाटिया, रमेश चंद चंचल, भूप सिंह निगम, वीरेंद्र कुमार, वेदप्रकाश गौतम, रामवीर तारबाबू, बृजेश वरुण, लोकेश पिप्पल, अरविंद कुमार, पंकज कुमार, सूरज किरण सच्चिदानंद आदि मौजूद रहे।