फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। शनिवार को एसएसपी के आदेश पर जिले की सभी तहसीलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से घरो में रहने की अपील की।
शनिवार को कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए एसपी सिटी प्रबल प्रताप ने पुलिस के जवानों को ब्राउजर हेलमेट, गलब्स, मास्क देकर फ्लैग मार्च निकाला। जो कि सेंट्रल टॉकीज से प्रारम्भ होकर शास्त्री मार्केट, घंटाघर, इमामबाड़ा चैराहा, नालबंद चैकी होते हुए सभी हॉट-स्पॉट इलाकों से होक गुजरा। एसपी सिटी ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त करते हुए जनता जनार्दन से अपील करते हुए अपने-अपने घरों में रहकर लाॅकडाउन का पालन करने की बात कही। साथ ही अनावश्यक बाहर निकलने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की जाएगी। इस दौरान थाना उत्तर नीरज मिश्रा, थाना दक्षिण प्रमोद कुमार मलिक के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद रहा। वहीं शिकोहाबाद नगर में पुलिस द्वारा सड़कों पर फ्लेग मार्च किया गया। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी इंदुप्रभा सिंह के साथ मक्खनपुर, खेरगढ़ थानों सहित पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले हॉट-स्पॉट एरिया से फ्लैग मार्च का शुभारंभ किया। इस दौरान सीओ इंदुप्रभा सिंह लोगों से लाउडस्पीकर के द्वारा घरों में ही रहने तथा लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करने की बात कहती हुई चल रही थी। तो वही मौहल्ला रूकनपूर मे एसपीआरए ने सभी को माईक द्वारा रमजान मुबारक की बधाई दी। और सभी को घर मे रहकर नमाज पढ़ने की भी अपील की और बेवजह बाईक पर घूम रहे लोगो को घरो मे रहने की हिदायत दी।
डीएम से प्राइवेट चिकित्सकों को क्लीनिक पर बैठने की मांग
टूंडला। नगर में एक भी प्राईवेट चिकित्सक के प्रेक्टिस न करने को लेकर बीमार व्यक्ति व उनके तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में भाजपा नेताओं ने जिलाधिकारी से जनपद के प्राईवेट चिकित्सकों के क्लीनिक पर बैठने के आदेश पारित करने की मांग की है।
भाजपा के पूर्व प्रांतीय परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंह चक और भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशू चक ने कहा कि जब से लॉकडाउन शुरु हुआ है, तब से प्राईवेट चिकित्सक गायब हो गए हैं। सिर्फ सरकारी चिकित्सक ही कार्य कर रहे हैं, वह भी कोविड-19 के कार्य में लगे हैं। ऐसे में बीमार व्यक्तियों के सामने गंभीर समस्या पैदा हो गई है। उपचार के अभाव में बीमार व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सक सोशल डिस्टेंस से मरीजों को उपचार दें। बल्देव रोड में एक पांच वर्षीय बच्चा छत से गिर गया, जिसे सीएचसी टूंडला लेकर गए वहां से उसे फिरोजाबाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां भी उसे उपचार नहीं मिल सका। जबकि प्राईवेट चिकित्सक के बैठने पर उसे यहीं उपचार मिल जाता।
बसों द्वारा लाये गये प्रवासी मजदूरों को कराया गया क्वारंटाइन
टूंडला। शनिवार को राजस्थान के जयपुर शहर के सिंधी कैंप बस स्टेंड से तीन सरकारी बसों द्वारा जनपद की विभिन्न तहसीलों के प्रवासी मजदूरों को टूंडला लाया गया। इन्हें अधिकृत किए गए विभिन्न विद्यालयों में थर्मल स्केनिंग के साथ चाय-नाश्ता कराया गया। इसके बाद इन्हें संबंधित तहसीलों में क्वारंटाइन करा दिया गया।
गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए जयपुर से बसें चलाई गईं। शनिवार को तीन बसों द्वारा 72 श्रमिकों को टाइनी टोट्स स्कूल, बसई रोड पर लाया गया। यहां सभी की परिवार सहित जो बीवी, बच्चों सहित थे कि थर्मल स्केनिंग कराई गई। तहसीलदार डा.गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा आए हुए सभी श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को चाय-नाश्ता करवाया गया। थर्मल स्केनिंग के बाद सभी को उनकी संबंधित तहसीलों के लिए रवाना किया गया। जहां वह क्वारंटाइन रहेंगे। तहसीलदार डा. गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि उक्त श्रमिक काफी समय से अपने प्रदेेश से बाहर दूसरे प्रदेेशों राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश आदि में रह रहे थे। लॉकडाउन के कारण वहां फंसे हुए थे।
सांसद ने काठ बाजार अग्निकांड पीड़ित दुकानदारों की सुनी वेदना, दी राहत सामग्री
⇒समाजसेवी संगठनों ने लोगों को पहुंचाई राहत सामग्री
फिरोजाबाद। लाॅकडाउन के दौरान समाजेसवी संगठन जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी क्रम में शनिवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता के निर्देशन में 40 ऐसे जरूरतमंद परिवार जिन पर राशन कार्ड नहीं है और उनके घर पर कोई साधन भी नही है ऐसे जरूरतमंद परिवारों को 5 किलो आटा और 2 किलो चावल राहत सामग्री के रूप में उपलब्ध कराई है। इस दौरान दिनकर प्रकाश गुप्ता, राखी गुप्ता (पार्षद), पीयूष, वैभव मुरवारिया, मोहित, देवेंद्र राजपूत, राजेन्द्र गुप्ता, आकाश गुप्ता, गिर्राज यादव आदि मौजूद रहे। वहीं एमएसवीवा एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हंस वाहिनी इंटर कॉलेज हिमायूंपुर में 30 गरीब, असहाय परिवारों को राशन एवं सब्जियां देने का कार्य किया गया। ट्रस्ट की संचालिका नंदिनी यादव ने लोगो को आटा, चावल, लौकी, काशीफल, बंद गोभी आदि राशन सामग्री प्रदान की। इस दौरान पावन शर्मा, देशदीपक पार्षद, अशोक कुमार राठौर, हंस वाहिनी प्रधानाचार्य रामबाबू राठौर, नवीन, गौरव कुशवाह आदि लोग मौलूद रहे। वहीं भाजपा सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन के साथ महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी ने काठ बाजार दुकानदारों से मुलाकात कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल (जेडी) ने वीडियों काफ्रेसिंग के माध्यम से जाना आॅनलाइन शिक्षा का हाल
फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा यूपी बोर्ड की ओर से बच्चों को आॅनलाइल शिक्षा देने पर जोर दिया जा रहा है। जिसका शनिवार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल आगरा (जेडी) ने वीडियों काफ्रेसिंग के माध्यम से हाल जाना। जेडी आगरा ने वीडियो कॉल के माध्यम से फिरोजाबाद के डीएवी इंटर कॉलेज के शिक्षक हिमांशु शर्मा से वार्ता कर शिक्षा की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उनके कार्य की सराहना करते हुए ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने की बात कही। वहीं दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।
Read More »सुहागनगरी में आठ नये संक्रमित मामले मिलने से प्रशासन में हड़कंप
⇒कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा पहुंचा 130, एक्टिव केस 95
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में शनिवार को भी कोविड-19 के आठ नये मामले का सामने आये है। वहीं दस लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 130 पहुंच गई।
शनिवार को कोरोना ने आठ नये मामले सामने आने के बाद एक बार फिर प्रशासन में खलबली मच गई। शुक्रवार को भी 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। वहीं शनिवार को आठ नये मरीजों में पांच गांधी नगर के बताये गये है। जो कि कलैक्ट्रट कर्मचारी के परिवार के तीन सदस्य एवं बगल के दो अन्य लोग बताए जा रहे है। वहीं तीन अन्य क्षेत्र के है। नेहरू नगर से एक, आकाशवाणी रोड रामगढ़ से एक एवं दुर्गेश नगर स एक है। वहीं 10 मरीज ठीक हो गये है। जिले में कुल 130 कोरोना संक्रमित मरीज है। जिसमें 33 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है।
सामाजिक संगठन ने गरीब, असहाय, मजदूर को दिए भोजन पैकिट
टूंडला। लॉकडाउन के बीच शनिवार को भी जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट पहुंचाने का क्रम जारी रहा। तहसील प्रशासन द्वारा चलाई जा रही कम्युनिटी किचिन से सुबह और शाम को भोजन के पैकेट के अलावा रसद किट का भी वितरण किया गया।
कम्युनिटि किचिन के प्रभारी नायब तहसीलदार अनीश कुमार सिंह ने बताया कि नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक का सर्वे कराते हुए हर जरूरत मंद को भोजन के पैकेट के अलावा रसद किट प्रदान की जा रही है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड है उन्हें सरकार द्वारा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे लोगों को रसद किट प्रदान नहीं की जाएगी। कुछ लोग झूठ बोलकर रसद किट लेना चाहते हैं, वह ऐसा न करें। अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सामाजिक संस्था आप और हम के तत्वावधान में रोटी बैंक द्वारा शनिवार को भी तहसील प्रशासन को दो सौ पैकेट भोजन के बनवाकर प्रशासन को सौंपे गए। इसमें अध्यक्ष बीएस बेदी, सुनील चैहान, बंटी बघेल आदि का विशेष सहयोग रहा।
काठ बाजार में हुए भीषण अग्निकांड पर राज्यसभा सांसद ने जताई संवेदना
शिक्षक संघ ने मूल्यांकन कार्य को स्थगित करने की मांग
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला फिरोजाबाद पांच मई से होने वाले मूल्याकन का पूर्व विरोध करता है। साथ ही जिलाधिकारी से मांग करता है कि जिला रेड जोन है। ऐसे में अध्यापक और कर्मचारी सुरक्षित नहीं रहेगे। इसलिए मूल्यांकन कार्य स्थगित किया जाये।
संघ के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने कहा है कि जिले में चार मूल्यांकन केंद्र है। जहाॅ लगभग 2500 शिक्षक मूल्यांकन कार्य करेंगे। प्रत्येक केन्द्र पर लगभग 600 से अधिक शिक्षक व कर्मचारी कार्य करेंगे। वहीं जिला रेड जोन में है। जिसमें लगातार कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे है। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में मूल्यांकन केंद्र पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो पायेगा। साथ ही कहा एक कार्ड शीट कई हाथों से गुजरेंगी, शुद्व पानी की व्यवस्था हो पायेगी, शिक्षक शहर के अलावा अन्य तहसीलों से आयेगे उनके आवागमन की व्यवस्था हो सकेगी। उन्होने कहा कि यदि कोई शिक्षक साथी मूल्यांकन के दौरान कोरोना जैसी बीमारी से संक्रमित हो जाता है। तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
कोरोना संक्रमण रोकथाम के संबंध में आयोजित हुई समीक्षा बैठक
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह शनिवार को विकास भवन सभागार में कोरोना संक्रमण रोकथाम की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सख्त दिखे। बैठक में डीएम ने जनपद में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि लाॅकडाउन का और अधिक सख्ती से पालन कराया जाएं और अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा बहुत ही आवश्यक कार्य हेतु घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क अवश्य ही पहने। उन्होंने कहा कि मास्क सभी के लिए अनिवार्य है। बिना मास्क पहने कोई भी व्यक्ति मिले तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने क्वारेन्टीन में रह रहे सभी लोगों का भी माक्स पहने रहना अनिवार्य है। इसका भी कड़ाई से पालन किया जाए।
बैठक के दौरान डीएम ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि व्हाट्सएप, सोशल मीडिया पर भ्रामक व झूठी एवं लोगों को भड़काने वाली खबर फैलाते कोई भी पाया जाए तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस लाइन में संचालित सोशल मीडिया सेल को और अधिक सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद रेड जोन मे हैं, यहां भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य है। इसके लिए लोगों को और अधिक प्रेरित किया जाए।