फिरोजाबाद, एस, के. चित्तौड़ी। थाना बसई मौहम्मदपुर के गांव सोफीपुर में दो पक्षों के मध्य किसी बात को लेकर हुये विवाद में जमकर लाठी डंड़े चले। जिसमें महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गये। घायलों ने डाक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराया है।
सोफीपुर निवासी शिवचरन पुत्र मुंशीलाल का गांव के ही धर्मेन्द्र आदि से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद तूल पकड़ गया। दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गये और जमकर लाठी डंड़े चले। जिसमें एक पक्ष से शिवचरन पुत्र मुंशीलाल, मंजू पत्नी पप्पू इसकी पुत्री सरिता घायल हो गयी। जबकि दूसरे पक्ष से धर्मेन्द्र और जयप्रकाश घायल हो गये। दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के गांव मढैया में हुई। जिसमें दो पक्षों के मध्य हुये विवाद में महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गये। घायलों में भगवान सिंह इसकी पत्नी गोमती देवी, दूसरे पक्ष से भूरी सिंह इसकी पत्नी ललिता देवी घायल हो गये। अन्य घटनाओं में विपिन पुत्र हरीबाबू, इसका भाई दीपू, महेन्द्र कुमार पुत्र रामस्वरूप दबरई मटसेना, सरिता देवी पत्नी विजय सिंह टापा कला उत्तर, कमलेश पत्नी नीरज, कुमारी शिवानी पुत्री राजेश नसीरपुर, नारायनी देवी पत्नी भगवान सिंह गढ़ी तिवारी, सुमन पत्नी कमलेश राजा का ताल टूण्डला घायल हो गये।
महिला ने की अवैध कब्जा हटाने की मांग
फिरोजाबाद, एस, के. चित्तौड़ी। थाना मंक्खन पुर गावं नगला अनुरूद्व निवासी एक महिला ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में निजी कृषि भूमि पर कब्जा की शिकायत की है। महिला ने कब्जा हटवाने की मांग की है।
थाना मक्खनपुर निवासी बेवी पत्नी ओमप्रकाश ने उपचिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया। महिला के अनुसार थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव नगला अनुरूद्व में उसकी कृषि भूमि है। उस पर गावं के ही दबंग किस्म के लोंगो ने अवैध रूप कब्जा जमा लिया है। महिला ने एसडीएम से उक्त भूमि से कब्जा हटाने की मांग की है।
दुकानदारों पर पुलिस ने की कार्रवाई
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सख्ती के बावजूद दुकानें खोलने से दुकानदार बाज नहीं आ रहे। दुकानें खुलने की सूचना पर पुलिस ने खुली दुकानों की ओर दौड़ लगा दी। पुलिसकर्मियों ने खुली हुई दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों को चेतावनी दी, बावजूद इसके दुकानदार नहीं माने तो पुलिस ने लॉकडाउन उलंघन की धारा 188 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने नीटू-सीटू फास्टफूड के संचालक सचिन अग्रवाल जो दुकान खोलकर बिक्री कर रहा था, जबकि उसका भाई कौशल नरेश अग्रवाल पीलीकोठी, मैनरोड, टूंडला टैंपों में खानपान की वस्तुएं रखकर बेच रहा था। दोनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गयी है। थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र कुमार का कहना है कि दुकानदार बंदी में अपना पूरा सहयोग दें और जब तक प्रशासन से आदेश न मिले दुकानों को नहीं खोलें। जो भी दुकान खोलेगा उसके विरुद्ध लॉक डाउन की अवहेलना करने की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Read More »गेहूँ की फसल में लगी आग, जलकर हुई राख
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। खलियान में कटी रखी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग में किसान के पांच बीघा कटी रखी गेहूं की फसल जल गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, किंतु आग बुझ पाती उससे पूर्व ही समूची फसल जलकर राख हो गयी।
घटना शनिवार रात्रि साढ़े नौ बजे करीब की है। थाना नगला सिंघी के गांव नगला काले निवासी चतुरी प्रसाद ने अपने पांच बीघा की गेहूं की फसल को काटकर खेत में ही बनाए खनिहान में रख दिया था। रात्रि में वह परिवार सहित खलियान से घर आ गया था। वह परिवार सहित सोने की तैयारी कर रहा था तभी अज्ञात कारणों से उसके खलियान में आग लग गयी। खलियान में लगी आग को देख ग्रामीण शोर मचाते हुए आग बुझाने दौड़े। चतुरी को जब पता चला कि उसके खलियान में आग लगी है तो वह घबरा गया तथा दौड़ते हुए खेत पर पहुंचा।
राशन डीलर पर प्रशासन की कार्यवाही
मनरेगा कार्ड धारको को निःशुल्क खाद्यान्न न देने व उनके साथ अभद्रता करने का मामला
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। ब्लाक क्षेत्र के गांव लतीफपुर में मनरेगा कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान न देने व उनके साथ अभद्रता किए जाने को लेकर उचित दर विक्रेता की दुकान को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया।
उपजिलाधिकारी को शिकायत की गई कि ग्राम पंचायत लतीफ पुर ब्लाक टूंडला में बलवीर सिंह उचित दर विक्रेता द्वारा मनरेगा के कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान नहीं दिया जा रहा है, राशन कार्ड धारकों के साथ विक्रेता द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को राशन निर्धारित मात्रा से कम दिया जा रहा है। साथ ही निर्धारित दर से अधिक शुल्क लिया जा रहा है। शिकायत के आधार पर उपजिलाधिकारी के द्वारा पूर्ति निरीक्षक आनंद कुमार गौतम को जांच के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर उनके द्वारा जांच की गई और आरोपों को सही पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी के अनुमोदन से संबंधित उचित दर की दुकान को अनुबंध पत्र अनियमितताओं के क्रम में निलंबित कर दिया गया और उस दुकान से संबंधित कार्ड धारकों को रामवीर सिंह बनकट उचित दर विक्रेता के यहां खाद्यान्न प्राप्ति के लिए संबद्ध कर दिया गया है।
सब्जियों की तरह अब अंडे, मछली व चिकन भी मिलेंगे गली-गली
कानपुर, अर्पण कश्यप। जिलाघिकारी के आदेशानुसार अब गली-गली में रिक्शे, ठेले, ठिलियों पर अंडे, मछली व चिकन बेचे जा सकेंगे। जिसके लिये आप मजिस्ट्रेट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराते हुऐ पास बनवा कर इनकी बिक्री कर सकते है।
जिसके लिये किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं हैं।
कानपुर जिलाघिकारी डाॅ ब्रह्मदेव तिवारी ने निर्देशित करते हुऐ कहा है कि ये सब भी फूड श्रृंखला में आते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये जिसे बिक्री किया जा सकता हैं।
कोरोना महामारी की लड़ाई में शिक्षकों को भी मैदान में उतारने की तैयारी
ज्यादा दिनों तक लॉकडाउन रखना साबित होगा खतरनाक
Read More »
सुरक्षा में सेंध जहरीली शराब पीने से दो की मौत छः गंभीर
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के मवई भच्छन गाॅव में जहरीली शराब पीने से ट्रक ड्राईवर समेत एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गयी व छः अन्य गंभीर हैं जिन्हे सीएचसी ले जाया गया जहाॅ से उन्हे हैलट रेफर किया गया हैं।
जानकारी पर पता चला की गाॅव के ट्रक चालक अनूप सचान (33) शुक्रवार को घाटमपुर कस्बा बाल कटवाने गया था। वापासी में अनूप कही से शराब की बोतल लेकर लौटा था। जिसे गाॅव के प्रधान रणधीर यादव, स्वास्थ्य कर्मी अनूप सचान (30), रमन सचान, प्रिंस सचान, पुत्तन यादव, विवके शर्मा व लालजी के साथ शाम को बैठ कर पी गयी थी। देर रात सभी शराब पीने वालों की एक साथ हालत खराब हो गयी। जिन्हे सीएचसी ले जाया गया था। जहाॅ से उन्हे हैलट रेफर कर दिया गया।