सोशल डिस्टेंसिंग का सही से हो पालन, प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से हो समाधान: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोविड-19 कोरोना वायरस से सम्बन्धित शिकायतों हेतु स्थिापित कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलास्तरीय कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कन्ट्रोल रूम प्रथम पाली प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन करे तथा आने वाली शिकायतों को तत्काल प्रभाव से संबंधित विभाग के अधिकारी को अवगत कराकर समस्या को निस्तारित किया जाये। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में लगे हुए सिस्टम (कम्प्यूटर) व बैनर को सही प्रकार से न होने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए सही से लगाने के निर्देश दिये।
वेतन भुगतान पर्ची कराये उपलब्ध
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ऐसी दुकानो/वाणिज्यिक अधिष्ठानों/कारखानों जो राज्य सरकार या जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों से अस्थायी रूप से बन्द हैं के कर्मचारियों/कर्मकारों को ऐसी अस्थायी बन्दी अवधि के लिये उनके नियोजकों द्वारा मजदूरी सहित अवकाश प्रदान किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कर्मकारों का मार्च 2020 का वेतन भुगतान करते हुए वेतन भुगतान पर्ची श्रम परिवर्तन अधिकारी अकबरपुर को तत्काल उपलब्ध करायें।
पंजीकृत श्रमिक उपलब्ध कराये विवरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सभी श्रमिकों को जिला श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण घोषित लाकडाउन में मजदूर घरों के लिय पलायन न करें तथा कार्य स्थल पर ही रूके रहें उनके भोजन दवाई इत्यादि की ब्यवस्था कार्यस्थल पर ही की जायेगी । लाकडाउन अवधि मे किसी का भी वेतन काटा नही जायेगा । इसके अतिरिक्त जो श्रमिक निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हैं वह अपना बैंक खाता विवरण आधार संख्या इस नं0 9984361936, 7310298487 एवं 983800287 पर तत्काल उपलब्ध करायें।
Read More »जनता ने किया नगर निगम सफाई कर्मियों का सम्मान
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस की महामारी के समय भी निडर होकर सफाई कर्मचारी कर रहे है अपना कार्य इसी निडरता को देखते हुए बाबू पुरवा थाना अंतर्गत वार्ड 105 सय्यद लतीफ शाह दरगाह के पास आम जनता ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए किया अधिकारियों ब्रिजेश कुमार, मनोज कुमार, अरविन्द यादव, ज्ञान सिंह के सामने नगर निगम सफाई कर्मचारियों राम बाबू, संजय सिंह, अमित कुमार, रंजीत का सम्मान किया गया और उनके हौसला की दात दी कि जहा एक तरफ लॉक डाउन में जनता अपने अपने घरों में है वही नगर निगम सफाई कर्मी अपनी जान को जोखिम में डाल के अपने कार्यों को बखुबी निभा रहे है ऐसे सफाई कर्मचारियों को लोगों का सलाम सम्मानकर्ता मोइनुद्दीन, रसीद, सतीस शर्मा, अहमद, जैनुल आब्दीन, मोहम्माद जमील, इनामुल हक़, मोहम्मद जमाल, संजय पंडित, मोहम्मद आरिफ, हाजी गुलाम मुस्तफा, आलम कार पेंटर आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Read More »नगर निगम जोन दो जगईपुरवा में छोटे बच्चे के साथ खिलवाड़
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जहां पूरा देश के विश्व कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लॉक डाउन पूरे राज्य में किये है और डाक्टर भी प्रिंट मीडिया, चैनलों के जरिए से जनता को जानकारी दे रहे है कि इस समय सबसे ज्यादा छोटे-बच्चों व बुजुर्गों को बड़ी सावधानी रखना है लेकिन नगर निगम जोन दो की एक कूड़ा गाड़ी जगईपुरवा रोज सुबह घर-घर का कूड़ा उठाने आती है। वहां गाड़ी वाला एक छोटे बच्चे को अपने साथ कूड़ा उठवाने लाता है ऐसे में सवाल उठता है कि जहां पूरा देश प्रधानमंत्री जी की बात मान रहा है तो क्या कानपुर के नगर निगम के आलाधिकारियों व क्षेत्रीय पार्षदों को ऐसी गतिविधियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्या इसको बहुत बड़ी चूक मानी जाये या फिर लापरवाही मानी जाये कि ऐसे नियम कानून रोज आया जाया करते है। छोटी-छोटी चूक ही बड़ी घटनाओं को अन्जाम दे देती है ऐसी लापरवाही की जिम्मेदारी किसकी बनती है क्या इस पर कोई कार्यवाही होगी?
Read More »बेसिक शिक्षा विभाग कानपुर देहात की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये जांयेंगे लगभग एक करोड़ रुपये
Read More »
लॉकडाउन में आवश्यक लोगों को जारी किये जायेंगे ऑनलाइन ई-पास
कोरोना से लड़ने में बड़ों से आगे हैं बच्चे
⇒अपनी कलाकृतियों से कर रहे हैं जागरूक
कानपुर देहात। कोराना वायरस कितना खतरनाक है इसको लेकर जिले के लोग भले ही गंभीर न हों, लेकिन स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे लापरवाही बरतने पर दुष्परिणामों को भांप चुके हैं। इस कारण कोरोना के खिलाफ जंग में बच्चों का हौसला भी कुछ कम नहीं है। बड़ों ने उन्हें घर पर ही रहने की नसीहत दी और वो मान गए। बच्चे न खेलने जा रहे, न ही दोस्तों से मिल रहे। वो घर पर ही रहकर अदृश्य दुश्मन से लड़ाई के मोर्चे पर जमकर डटे हुये हैं। ऐसे में अभिभावक भी बच्चों को हर वो चीज करने की आजादी दे रहें हैं, जो उन्हें पसंद है। लिहाजा बच्चों का छिपा हुनर भी खूब सामने आ रहा है। कोई ड्रॉइंग बनाकर जागरूक कर रहा, तो कोई वीडियो बनाकर हाथ धोते रहने का संदेश दे रहा है। कोई गीत गाकर, कोई कविता गाकर, कोई कहानी सुनाकर लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बता रहा है। इन मासूम बच्चों की कोशिशें कह रहीं हैं कि कोरोना से जंग हम जीतकर ही रहेंगें। जिले के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने कागज पर ड्रॉइंग व पेंटिंग के जरिए आकृतियां बनाकर घर के अंदर व बाहर रहने वालों पर कोरोना वायरस का असर व कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व सावधानियां बताईं हैं।
न्यू लाइट एजुकेशन सेंटर राजपुर में पढ़ने वाले अर्पित कटियार ने अपनी ड्राइंग में निम्न गतिविधियाँ वर्णित की हैं-
सावधानी अपनायेंगें, कोरोना को दूर हम भगायेंगे।
साबुन से 20 सेकंड तक अच्छी तरह हाथ साफ करें, मास्क का प्रयोग करें, 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें, कोई भी रोड पर न निकले, इन्होंने अपनी पेंटिंग में कोरोना वाइरस की संरचना बनाकर लिखा है कि मेरा नाम कोरोना वायरस है कुछ सफेद कोट पहनने वाले लोग मुझे कोविड-19 भी कहते हैं।
जे एस विश्वविद्यालय व ज्ञानदीप स्कूल ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। ज्ञानदीप स्कूूल की डायरेक्टर डा रंजनी यादव ने कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री की अपील पर अपने सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया है। उन्होने 74 हजार 400 से अधिक का चेक एसडीएम एकता सिंह को प्रदान किया है। वही जे.एस. विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सुकेश यादव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया है। डा सुकेश यादव व डा रंजनी यादव ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अपील पर उन्होने धनराशि को राहत कोष में जमा किया है। जिससे बीमारी से निपटने में छोटा सा योगदान दें सके।
Read More »सामाजिक संगठन के लोग निरतंर कर रहे गरीब, जरूरतंमद लोगों की सेवा
फिरोजाबाद/टूंडला। लाॅकडाउन के बाद सामाजिक संगठन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा निराश्रितों और असहायों व जररूतमंदों के लोगों को खाद्य सामग्री बांटी जा रही है। इसी क्रम में समाजसेवी अमित गुप्ता के नेतृत्व पांच किलो आटा, एक किलो दाल, मिर्च मसाले के पैकेट, एक किलो आलू वितरित किए गए। इस दौरान प्रवीन वर्मा, धीरज अग्रवाल, विकास पालीवाल, रीतेश आर्य, श्यामू गुप्ता, राहुल गुप्ता, सीबी यादव, सीनू भारद्वाज, ईशु सिंह, मनोज गुप्ता, मनोज पालीवाल, रवि गौतम आदि मौजूद रहे। वहीं भारत विकास परिषद् द्वारा नगला दखल, मुरली नगर, देव नगर, ओझा नगर, हिमायूंपुर में नगर निगम महापौर कु नूतन राठौर के निर्देशन में व्यवस्था की गई। ब्रज प्रांत कोषाध्यक्ष राहुल गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद् के माध्यम से यह सेवा 14 अप्रैल लॉक डाउन तक जारी रहेगी। इस दौरान जिला संरक्षक राकेश अग्रवाल नवरंग, विशनू अग्रवाल, अतुल गर्ग, प्रशांत गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, ब्रजेश गुप्ता, गौरव बंसल आदि उपस्थित रहे। वहीं सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने महादेव नगर एवं अब्बास नगर में लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की।
Read More »