Thursday, November 28, 2024
Breaking News

रोजगार मेले का आयोजन 9 जनवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात में बेरोजारों के लिए, दिनाॅक 09 जनवरी 2020 को कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए, वेवपोर्टल http://sewayojan.up.nic.in/ में लागिन कर नियोजकों की रिक्तियों को देखकर अपना आनलाईन आवेदन प्रेषित कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए, अभ्यर्थी का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण लागिन आई0 डी0 के द्वारा रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर उनके मानकों के आधार पर दिनाॅक 8 जनवरी 2020 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि कल्यानी सोलर पावर कंपनी में रिक्तियों की संख्या 255 शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल है। आयु 18 से 35 वर्ष वेतन 11,500 है। इसी प्रकार सोनम एक्वा हेल्थ में 190 शैक्षिक योग्यता स्नातक तथा आयु 18 से 38 वर्ष वेतन 10,000 दिया जायेगा, एम0आर0एल टायर्स में 100 शैक्षिक योग्यता आईटीआई मैकेनिकल (डीजल) मैकेनिक टैªक्टर, शीट मेटलवर्कर, फिटर, टर्नर, मशीनइस्ट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक आयु 18 से 22 वर्ष वेतन 10,200 है। इसी प्रकार बायोटेक रिसवर्च इन्स्टीट्यूट इण्डिया हेतु 45 रिक्त पदों की संख्या आयु 20 वर्ष से 55 वर्ष वेतन 8, 500 दिया जायेगा।

Read More »

संदेहास्पद छात्रों के पत्रों की जांच कर डाटा सम्बन्धित विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2019-20 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्रों के सापेक्ष राज्य एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा परीक्षणोपरान्त संदेहास्पद डाटा को शिक्षण संस्थाओं के लाॅगिन पर उपलब्ध कराया जा चुका है, जिसे जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कार्यालय द्वारा भी शिक्षण संस्थाओं के ई-मेल पर प्रेषित किया जा चुका है।
जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि वह संदेहास्पद छात्रों के आवेदन पत्रों का जांच करा लें, जाचोंपरान्त जिन छात्रों का डाटा शुद्ध पाया जाता है उसकी सूची दिनांक 10.01.2020 तक प्रत्येक दशा में सम्बन्धित विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।

Read More »

प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित होने वाली कृषि भूमि का बचाव करते हुए किया ठोस प्रबन्धन

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित हो रही कृषि भूमि को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बड़ा ही ठोस बाढ़ बचाव के प्रबन्धन किये गये हैं। प्रदेश में जहां वर्ष 2013 में 15,41,373 हेक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ से प्रभावित हुई थी, वहीं वर्तमान सरकार के ठोस प्रबन्धन एवं कार्य से वर्ष 2019 में मात्र 12025 हेक्टेयर कृषि भूमि ही प्रभावित हुई। ऐसा सरकार द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए किये गये सुव्यवस्थित बाढ़ परियोजनाओं के निर्माण एवं लगातार पर्यवेक्षण से हुआ है। उत्तर प्रदेश की समस्त नदियां वर्षा मानसून के समय ही अधिकतम प्रवाह लाती हैं। प्रत्येक वर्ष इन नदियों का प्रवाह भिन्न होता है। सामान्यतः प्रदेश का पूर्वांचल एवं तराई क्षेत्र नेपाल राष्ट्र से आने वाली नदियों के जल प्रवाह से अधिक प्रभावित होता है। प्रदेश का पश्चिमी एवं मध्य क्षेत्र उत्तराखण्ड से आने वाली नदियों के अत्यधिक जल प्रवाह व कुछ क्षेत्रों में समुचित जल निकासी न होने के कारण बाढ़/जल प्लावन की समस्या से ग्रसित होता है, जबकि कुछ भाग नदियों के किनारे कटान से प्रभावित होते हैं। मध्य प्रदेश से आने वाली नदियों के कारण बुन्देलखण्ड का विन्ध्य क्षेत्र में बाढ़ एवं जल प्लावन की गम्भीर समस्याएं उत्पन्न होती रही हैं।

Read More »

ठंड का कहर जारी कौशांबी के लोगों पर भारी

कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी में एक बार फिर मौसम ने बदला मिजाज, बीती रात से हो रही बारिश के कारण कौशांबी वासियों को ठिठुरन वाली ठंडी हवाओं के कारण घरों में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। गलन भरी ठंड और बर्फीली हवाओं से जनपदवासियों को ठंड से राहत मिलने के अभी आसार नहीं दिख रहे हैं। इन दिनों कड़ाके की ठंड को देखकर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है।
ठंड के कारण लोगों के कार्य ठहर से गये है। मौसम की करवट से एक बार फिर से लोगों का आग तापने का सिलसिला जारी हो गया है।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 83 शिकायतें 4 निस्तारित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस  तहसील सभागार में तहसीलदार विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व विभाग की 29 शिकायतें पुलिस विभाग की 19 विकास की 21,नगर विकाश विभाग-4, विद्युत विभाग की- 4, नलकूप विभाग दो, वन विभाग, चिकित्सा विभाग, पूर्ति निरीक्षक, चकबंदी विभाग की 1-1 शिकायतें आई। कुल 83 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह व तहसीलदार हरिश चंद सोनी ने भी फरियादियों की शिकायतें सुनी।

Read More »

धरना प्रदर्शन के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर तहसील भवन के सामने पंचायत कर  मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार यादव को सौंपा। जिसमें तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आवारा अन्ना पशुओं के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट व बर्बाद होने। शासन प्रशासन द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा आश्वासन देने, अन्ना पशुओं द्वारा किसानों की खून पसीने द्वारा सीची फसलों को बर्बाद करने, किसानों के निजी नलकूपों के विद्युत रेट दोगुने से भी अधिक किये जाने, घाटमपुर क्षेत्र के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अधिकारियों की उदासीनता के कारण तमाम किसानों को न मिल पाने आदि से संबंधित ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष महेश चंद्र कुशवाहा, भोलू बादशाह, राजेश पटेल, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, आशिक मिस्त्री, बाबा वासुदेव, हरी राम गोस्वामी, देवी प्रसाद, शंकर सचान, मोहम्मद अशरफ, रामचंद्र कुशवाहा, गंगा नारायण प्रजापति, प्रमोद कुमार दीक्षित, शिवराम दृगपाल सिंह, धीरू सिंह, रामआसरे आदि तमाम किसान मौजूद रहे।

Read More »

मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेले की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान प्रमुख मार्गों पर उखड़ी चकर्ड प्लेट एवं गंदगी मिलने पर जतायी कड़ी नाराजगी
मेला क्षेत्र में प्रमुख स्थानों व मार्गो पर न हो अतिक्रमण, इसका रखे विशेष ध्यान-मण्डलायुक्त, प्रयागराज
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र की तैयारियों का स्थलीय जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त के साथ जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी, डीआईजी श्री के0पी0 सिंह, एडीएम सिटी श्री अशोक कुमार कनौजिया, एस0पी0 मेला पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0एस0 वाजपेयी, प्रभारी मेला अधिकारी रजनीश मिश्र सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण निरीक्षण में मौजूद रहे। मण्डलायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 10 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान से पूर्व अपने विभागों के द्वारा कराये जा रहे कार्यों को पूरा करें।

Read More »

जिलाधिकारी ने तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनता की समस्यायें

समाधान दिवस में आये हुए प्रकरणों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के दिये निर्देश
जनता की शिकायतों को वेवजह लम्बित रखने वाले अधिकारियों पर की जायेगी कार्यवाही-जिलाधिकारी, प्रयागराज
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने समाधान दिवस में आये हुए प्रकरणों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) अशोक कुमार कनौजिया, एस0डी0एम0 सदर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आयी शिकायतों को गम्भीरता से लेते सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी आवेदन जिस विभाग से सम्बन्धित है, अधिकारी उसे गम्भीरता से ले और समयबद्ध रूप से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें।

Read More »

मोदी के प्लास्टिक मुक्त मिशन में रोड़ा बन रहे अधिकारी

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को आगे बढाने की बजाय सरकार के जिम्मेदार ही रोड़ा लगाने में आगे है। अब प्रश्न उठता है कि जिन लोगों को इस मिशन को आगे बढाने की जिम्मेदारी निभानी है वही लोग नियम कानून को ठेगा दिखा कर धड़ल्ले से प्लास्टिक की बोतल और ग्लास को बढावा दे रहे है।
आपको बता दे अपर जिलाधिकारी (नगर) ने उ0 प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के केंद्र व्यवस्थापको के बैठक को संबोधित करने के समय मेज पर प्लास्टिक की बाेतल व गिलास से भी पहरेज नहीं किया गया। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के बीच कही से शिकायत नहीं आनी चाहिए लेकिन नियम कानून का पाठ पढाने वाले अपर जिलाधिकारी व उनके मातहत यह भूल गये कि वे खुद प्रधानमंत्री के प्लास्टिक मुक्त भारत मिशन की धज्जिया उड़ा रहे है।

Read More »

आबकारी टीम ने अवैध शराब बनानें वालो के खिलाफ की कार्यवाही

दबिश के दौरान 160 लीटर कच्ची शराब की गयी बरामद
प्रयागराज,  जन सामना ब्यूरो। जिला आबकारी अधिकारी, प्रयागराज संदीप बिहारी मोडवेल ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर दिनांक 07 जनवरी, 2020 को आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1, प्रयागराज इन्द्रजीत गर्ग, विजय प्रताप यादव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 फूलपुर, अमित कुमार, आबकारी निरीक्षक एस0एस0एफ एवं नेहा कुमार आबकारी निरीक्षक एस0एस0एफ0 प्रयागराज एवं हमराही स्टाफ जनपद प्रयागराज, एस0एस0एफ0, प्रवर्तन दल के 20 प्रधान/आबकारी सिपाही एवं नीवा चौकी के उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाल व उनके हमराही सिपाहीगण की संयुक्त टीम के साथ थाना धूमनगंज की नीवा चौकी के अन्तर्गत नीवा कछार पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 07 चढ़ी भट्टी मिली। 160 लीटर कच्ची शराब, 20 किलो गुड़, डेढ़ किलो यूरिया, आधा किलो नौसादर, 900 किग्रा लहन बरामद हुयी। लहन को मौके पर नियमानुसार नष्ट किया गया। अवैध शराब बनाने वाले भागे व्यक्तियों कल्लन पासी पुत्र मेवा लाल, धीरज पुत्र मेवा लाल, राजन निषाद पुत्र हरि निषाद, छोटे पुत्र गोर, बड़े पुत्र गोरे के विरूद्ध फरार एवं सात अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध थाना धूमनगंज में धारा-60/62 एक्साइज एक्ट एवं धारा-272 आई0पी0सी0 के तहत अभियोग पंजीकृत कराये गये। इस बरामदगी से लगभग रू0- 3,00,000/- की राजस्व क्षति को बचाया जा सका है। इसके साथ ही जनपद के अन्य राजमार्गो एवं लिंकमार्गो तथा ढाबों आदि पर चेकिंग के लिये आबकारी टीम को और अधिक सक्रिय किया गया है।

Read More »